थानेसर शहर की सुंदरता व ट्रैफिक समस्या का हल करेगा रेलवे एलिवेटेड ट्रैक, पहली बार भाजपा सरकार ने किया विकास पर फोकस
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर शहर के विकास पर प्रदेश सरकार की तरफ से पिछले सात सालों में कई सौ करोड़ का बजट खर्च किया है। इस शहर की सुंदरता में चार चांद लगाने व ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए जल्द ही रेलवे एलिवेटेड ट्रैक बन कर तैयार हो जाएगा। इसके साथ ही करोड़ों की लागत से नए नर्सिंग कालेज का निर्माण भी पूरा हो जाएगा। इस सरकार का पूरा फोकस थानेसर हलका के विकास पर टिका है।
विधायक सुभाष सुधा रविवार को वार्ड 20 में पूर्व पार्षद मनिंद्र छिंदा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने वार्ड 20 के लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए है। विधायक ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी सरकार है जिस सरकार के कार्यकाल में आम नागरिकों की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया है। इस सरकार ने आन प्रणाली के माध्यम से लोगों को घर बैठे हर प्रकार तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई है। अब लोगों को सरकार की किसी भी योजना का फायदा लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। सभी प्रकार के लाभ आन प्रणाली से मिल रहे है
उन्होंने शहर के विकास कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहर के विकास के लिए सरकार ने कई बड़ी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया है। इस सरकार ने पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ का निर्माण करवाया, रेलवे रोड़, सहित कई बड़ी सडक़ों का निर्माण करवाया है। अब करीब 10 से 15 सडक़ों का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा। इतना ही नहीं शहर के सभी वार्डो में ब्लाक की सडकों को बनवा करके लोगों की सडक़ों से संबधित समस्याओं का समाधान किया है। उन्होंने कहा कि उनके जहन में प्रत्येक शहर वासी की समस्या की जानकारी है और उनका धीरे धीरे समाधान करवा रहे है। पूर्व पार्षद मनिंद्र छिंदा ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि उनके वार्ड में विधायक सुभाष सुधा के प्रयासों से करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए है।