भारतीय खेल प्राधिकरण व डीएवी स्कूल के तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस पर युवाओं ने दिखाया उत्साह और जोश
लैमन रेस में काशवी ने मारी बाजी, सेक रेस में सिया रही प्रथम, रस्साकस्सी प्रतियोगिता रही आकर्षण का केंद्र
साई की तरफ से खिलाडिय़ों को दिए गए मेडल
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल गीतिका जसुजा ने कहा कि देश व प्रदेश की तरक्की के लिए प्रत्येक नागरिक का स्वस्थ होना बहुत जरुरी है। आज के दौड़-धूप भरे जीवन और आधुनिकता ने नागरिक को उदासीन बना दिया है। इसलिए फिट इंडिया मुवमेंट जैसे कार्यक्रमों को सरकारी कार्यक्रम न बनाकर जन आंदोलन के रूप में देखा जाना चाहिए। इतना ही नहीं स्वस्थ जीवन के लिए आज हर परिवार का मुख्य एजेंडा फिट इंडिया मूवमेंट ही होना चाहिए। जिस प्रकार हर परिवार में दुख-सुख, व्यापार की बाते होती है, उसी प्रकार परिवार में जीवन को स्वस्थ बनाने के विषय पर चर्चा जरूर होनी चाहिए और इस चर्चा के बाद मनुष्य को अपने रोजमर्रा के जीवन में अपने शरीर को फिट रखने के लिए समय निकालना होगा।
प्रिंसिपल गीतिका जसुजा सोमवार को डीएवी स्कूल सेक्टर 3 के प्रांगण में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) कुरुक्षेत्र शाखा की तरफ से राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थी। इससे पहले प्रिंसीपल गीतिका जसुजा, साई प्रभारी कुलदीप सिंह वडै़च, पूर्व सेवानिवृत प्रभारी गुरविंद्र सिंह, सतपाल सिंह, सुदेश शर्मा, सुधीर दहिया, राजविंद्र कौर ने विधिवत रुप से मेजर ध्यानचंद के जयंती दिवस पर आयोजित राष्टï्रीय खेल दिवस कार्यक्रम का विधिवत रुप से शुभारंभ किया। इस राष्टï्रीय खेल दिवस पर डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों ने लैमन रेस, सेक रेस, रिले रेस और रस्साकस्सी प्रतियोगिता में जोश और उत्साह के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस प्रतियोगिता में लडक़ों की रिले रेस में समर्थ, आरुश, आरव, व्याम की टीम प्रथम, हरिकेश, अर्जुन, केशव, उदित की टीम द्वितीय, गौरांश, प्रणव, जतिन ढींगरा, आर्यन की टीम तृतीय स्थान पर रही। लड़कियों की रिले रेस में अदिविका, ईशानी, राधिका, सीरत की टीम प्रथम, स्नेहा, स्मृद्घि, अनिशा, काशनी की टीम द्वितीय, छवि, प्रियाल, सानवी, खुशी की टीम तीसरे स्थान पर रही।
इस प्रतियोगिता की सेक रेस में सिया प्रथम, श्रेया द्वितीय, अनुष्का व विधिता संयुक्त रुप से तृतीय स्थान पर रही। लैमन रेस में काशवी प्रथम, कनिष्का द्वितीय व प्रणनीति सैनी तृतीय स्थान पर रही। रस्साकस्सी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में अर्णव, उत्सव, देवेंद्र, हार्दिक, मयंक, गौतम, दक्ष, पार्थ, हिमांशु, जशन की टीम प्रथम स्थान पर तथा सौरव, लविश, हरप्रीत, अर्णव, मयंक, सूर्यमवीर, तनुराज, कार्तिक, राघव, शिविम की टीम द्वितीय स्थान पर रही। लड़कियों की रस्साकस्सी प्रतियोगिता में दुर्गा, प्रियाल, परिधी, लोमशा, सावी, झलक, कशिश, हितेषी, अनिष्का की टीम प्रथम और सोम्या, नईया, स्नेहा, अनिष्का, सुरभी, प्रेरणा, दीपांशी, मननप्रीत, महक, शिव्या की टीम दूसरे स्थान पर रही।
प्रिंसीपल गीतिका जसुजा ने हाकी जादूगर मेजर ध्यानचंद को नमन करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच के कारण ही पूरे देश और प्रदेश में हाकी सम्राट मेजर ध्यानचंद को याद किया जा रहा है और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर प्रत्येक मानव को फिट इंडिया मुवमेंट के साथ जोडऩे का अनोखा प्रयास किया गया है। इस फिट इंडिया मूवमेंट को केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं समझना चाहिए। इस कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप में देखा जाना चाहिए। आज पूरे विश्व में भारतीय खिलाड़ियों की एक पहचान है। इन खिलाडिय़ों की उम्मीदों को नए पंख लगाए जा रहे है। खिलाडिय़ों के मैडल उनकी तपस्या और मेहनत का परिणाम है। इस नए जोश को ओर बढ़ावा देना है।
साई प्रभारी कुलदीप वडै़च ने कहा कि साई की कार्यकारी निदेशिका ललिता शर्मा के आदेशानुसार राष्टï्रीय खेल दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं को लेकर खिलाडिय़ों में उत्साह और जोश देखने को मिला है। आज समाज में एक ऐसा माहौल तैयार करना है, जिससे प्रत्येक मनुष्य स्वस्थ बन सके। फिटनैस हमारी संस्कृति और जीवन का सहज हिस्सा रही है। आज बदलते दौर और भागदौड़ के जीवन से प्रत्येक मनुष्य उदासीनता के चक्रव्यूह में फंस गया है और अपने स्वास्थ्य पर चाहकर भी ध्यान नहीं दे पा रहा है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लांच किए फिट इंडिया मूवमेंट से सभी को जुडऩा है और इस देश के प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ बनना है। इस मौके पर डीएवी स्कूल के शिक्षिक विरेंद्र, राजेश, संजय, ललित, राजेश कुमारी, रितु, रामानुज, अजायब सिंह, जम्मन बहादुर आदि उपस्थित थे।