सहायक प्रोफेसर के नियमित पदों पर भर्ती के खोले गए लिफाफे
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कार्यकारिणी परिषद की 269वीं बैठक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कमेटी रूम में सोमवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यकारिणी परिषद ने 22 महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। वहीं बैठक में 15 जुलाई 2022 को हुई कार्यकारिणी परिषद् की बैठक के मिनट्स की पुष्टि की गई व उन निर्णयों पर क्या कार्रवाई हुई, उस बारे में चर्चा की गई। इस मौके पर कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि वर्ष 2012 शिक्षक भर्ती के बाद यह भर्तियां की जा रही हैं। आगे भी नियमित रूप से भर्तियां की जाएंगी। अब तक शिक्षकों के 29 पदों पर भर्तियां की जा चुकी हैं जिससे विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी को पूरा किया गया है।
कार्यकारिणी परिषद में यूटीडी में सोशल वर्क (01 पद जनरल), यूटीडी बाटनी विभाग (02 पद जनरल), आईआईएचएस बॉटनी विभाग (01 पद जनरल व 01 पद एससी), यूटीडी के विधि विभाग (01 पद एससी, 02 जनरल व 02 पद ईडब्ल्यूएस), विधि संस्थान (02 पद जनरल, 01 पद बीसीए, 01 पद एससी व 01 पद ईडब्ल्यूएस) व आईआईएचएस के संगीत विभाग(01 पद ईडब्ल्यूएस) के लिए सहायक प्रोफेसर के नियमित पदों पर भर्ती के लिफाफे खोले गए तथा इन पदों पर चयन को मंजूरी प्रदान की गई।
बैठक में सीएएस के तहत् माईक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ. नीरज कुमार, आईआईएचएस(इलेक्ट्रानिक्स) के डॉ. दुष्यंत गुप्ता, आईआईएचएस (बायो-कैमिस्ट्री) के डॉ. अश्विनी मिततल, विधि विभाग के डॉ. अजीत सिंह, डॉ. महाबीर सिंह व डॉ. सुशीला देवी तथा बायो-कैमिस्ट्री विभाग के डॉ. सुमन सिंह को प्रोफेसर पद पर तथा सीएएस के तहत् दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय(अंग्रेजी) की डॉ. गीतिका संधू व आईआईएचएस (अंग्रेजी) के
डॉ. वीरेन्द्र पॉल को एसोसिएट प्रोफेसर के पद के लिए पदोन्नति को मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में जवाहर लाल नेहरू पुस्तकालय के उप-पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. चेतन शर्मा को सीएएस के तहत् स्टेज-4 पर पदोन्नति के लिए मंजूरी प्रदान की गई।
बैठक में डॉ अवनीश वर्मा, प्रोफेसर, इंस्ट्रुमेंटेशन विभाग को उनके अनुरोध पर जीजेयू हिसार व इलेक्ट्रानिक साईंस विभाग के प्रो. सुरेश कुमार को दीनबंधु छोटूराम साईंस एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, मुरथल के रजिस्ट्रार के पद पर प्रतिनियुक्ति में एक वर्ष की अवधि के लिए विस्तार की अनुमति प्रदान की गई। बैठक में हरियाणा सरकार द्वारा लिए गए निर्णयानुसार गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज जुंडला का नाम बदलकर महर्षि दयानन्द राजकीय कन्या महाविद्यालय, दादूपुर रोरण, करनाल करने की मंजूरी प्रदान की गई है। इसके साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई व फैसले लिए गए।
इस बैठक में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा सहित विश्वविद्यालय कार्यकारिणी परिषद के सदस्य मौजूद रहे।