न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। राष्ट्रीय कैडेट कोर का उद्देश्य छात्रों के अंदर एकता और अनुशासन के गुणों का विकास करना है। भारतीय सेना एनसीसी के माध्यम से विद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर पर छात्रों के साथ जुड़कर भारत की भावी पीढ़ी के अंदर इन गुणों का विकास कर रही है। तीनों सेनाओं के आधार पर ही एनसीसी के तीन विंग स्थापित किए गए हैं जिनमें सेना और छात्रों के बीच सामंजस्य स्थापित करने हेतु अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाता है जो वर्दीधारी तथा एनसीसी ऑफिसर के रूप में कार्य करते हैं । गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में एनसीसी आर्मी विंग के साथ-साथ पिछले 2 साल से एयर विंग की एक टुकड़ी भी कार्यरत है ।
केयरटेकर ऑफिसर के रूप में विद्यालय में कार्यरत हिंदी शिक्षिका अंजू सैनी ने 2 हरियाणा एयर स्क्वार्डन एनसीसी करनाल यूनिट के अंतर्गत 13 जून 2022 से 6 अगस्त 2022 तक लगभग दो महीने के लिए वायु सेना स्टेशन तांबरम चेन्नई में ट्रेनिंग पूरी की। अपने अनुभवों को सांझा करते हुए अंजू ने बताया कि उन्होंने वहाँ एनसीसी के उद्देश्य एवं सिद्धांतों की जानकारी प्राप्त की व ड्रिल का अभ्यास किया, विषयगत ज्ञानवर्धन ,ATC व CTC कैंप अभ्यास, .22 राइफल चलाने का अभ्यास कियाl
इसके साथ – साथ प्रशिक्षण के लिए प्रयोग किए जाने वाले एयरक्राफ्ट किरण एवं पिलाटस तथा चेतक – चीता हेलीकॉप्टर संबंधी जानकारी भी इस ट्रेनिंग कोर्स का हिस्सा रही।उन्होंने भविष्य में एनसीसी के महत्त्व तथा छात्रों के लिए एनसीसी की आवश्यकता के बारे में बताया। विद्यालय प्रबंधन कमेटी तथा प्राचार्य नारायण सिंह ने अंजू को कोर्स में उनके उत्तम प्रदर्शन हेतु बधाई दी तथा भावी भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य नारायण सिंह तथा प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष रमेश गुलाटी उपस्थित रहे ।