नगर परिषद कार्यालय में कार्यकारी अधिकारी ने ली अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक
एनडीसी समय जारी करने के लिए कर्मचारियों को दिए दिशा-निर्देश
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि नप कार्यालय में एनडीसी नो डयूज सर्टिफिकेट समय पर जारी न होने को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह ने साफ किया की एनडीसी को तय समय में जारी किया जाए और इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले चाहे अधिकारी हो या फिर कर्मचारी सब पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने एनडीसी लेने के लिए आने वाले लोगों से भी अपील कि की वे दलालों व अन्य व्यक्तियों के चक्कर में न पडक़र सीधे अपने कागजात लेकर कर्मचारियों से मिले और अपना कार्य करवाएं।
उन्होंने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को सचेत करते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द अपनी कार्य शैली सुधार लें क्योंकि सरकार के खुफिया लगातार ऐसे कर्मचारियों को अपने राडार पर ले रही हैं जोकि बिना किसी ठोस कारण लोगों के काम को लटकाते है। कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि उन्हें कुछ समय से लोगों द्वारा एनडीसी समय से न मिलने बारे शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इस बारे उन्हें उच्च अधिकारियों सहित विधायक सुभाष सुधा से भी इस विषय पर निर्देश प्राप्त हुआ है जिसके चलते उन्होंने आज अधिकारियों व कर्मचारियों से मिटिंग कर इस विषय पर जानकारी दी है। यदि किसी का एनडीसी से संबंधित काम बिना वजह रोका जा रहा है तो वह गृहकर अधीक्षक जगत व नप अधिकारी केएल बठला से संपर्क कर अपनी समस्या का हल करवा सकता है। इस अवसर पर एक्सईएन सुरेंद्र सिंह, गृहकर अधीक्षक जगत, नप अधिकारी केएल बठला व एमई संदीप कुमार आदि मौजूद थे।