मोदी की मार्केटिंग करते हैं अडानी अंबानी,इसलिये पहुंचा रहे हैं उन्हें फायदा
देश का किसान और मजदूर और छोटा व्यापारी मोदी की मार्केटिंग नहीं कर सकता
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,6 अक्तूबर। राहुल गांधी ने कुरुक्षेत्र में कहा कि चीन की सेना भारत में 1200 किलोमीटर में घुसकर बैठी है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि कहीं कोई कब्जा नहीं हुआ। आज राहुल गांधी पिहोवा मंडी में किसानों,मजदूरों और आढ़तियों को संबोधित करने के बाद ज्योतिसर पहुंचे थे,जहां उन्होंने गीता जन्मस्थली पर पूजा अर्चना की। इसके बाद वे कुरुक्षेत्र अनाज मंडी पहुंचे और किसानों को संबोधित किया।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की खेती बचाओ यात्रा का आज कुरुक्षेत्र में पहुंचने पर इस यात्रा के थानेसर हलका के संयोजक एवं पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। सबसे पहले कुरुक्षेत्र में प्रवेश करते ही राहुल गांधी ने गीता की जन्मस्थली ज्योतिसर मंदिर में गीता जी के साक्षी वटवृक्ष के नीचे पूजा अर्चना की और गीता जी की आरती उतारी।
श्रीब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा द्वारा संचालित कुरुक्षेत्र वेद विद्यालय एवं छात्रावास के आचार्य नरेश कौशिक के नेतृत्व में 21 वेदपाठी ब्राह्मणों ने पूजा अर्चना कराई। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा अशोक अरोड़ा ने राहुल गांधी को श्रीमद्भगवद गीता की प्रति भेंट की।
राहुल गांधी के साथ प्रदेश अध्यक्षा कुमारी शैलजा,लाडवा के विधायक मेवा सिंह,कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला,विधायक कुलदीप बिश्नोई, पूर्व मंत्री एचएस चट्ठा,फूलचंद मुलाना, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा,कैप्टन अजय यादव,किरण चौधरी,इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन जलेश शर्मा सहित कई विधायक एवं पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री उपस्थित रहे।
ज्योतिसर में पूजा अर्चना के बाद राहुल गांधी का काफिला कुरुक्षेत्र की नई अनाज मंडी में पहुंचा और इस बीच बीच रास्ते में महाराणा प्रताप चौक पर महिला कांग्रेस की ओर से और ताऊ देवीलाल चौक पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ईशान शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया। इस अवसर नगर मुख्य मार्ग कांग्रेस झंडों और बैनरों से अटे हुए थे।
राहुल गांधी ने देर सायं कुरुक्षेत्र की अनाज मंडी में किसानों,व्यापारियों और मजूदरों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने देश के बड़े बड़े पूंजीपतियों अडानी और अंबानी का रास्ता साफ करने के लिये तीन किसान विरोधी कानून बनाकर देश के किसानों मजदूरों और छोटे व्यापारियों को खत्म करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि अडानी और अंबानी तो प्रधानमंत्री के लिये मार्केटिंग करते हैं,लेकिन देश का किसान और मजदूर और छोटा व्यापारी मोदी की मार्केटिंग नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि इन तीनों कानूनों से देश के किसान को ही नहीं,बल्कि मध्यम व गरीब वर्ग के लोगों पर भी कुठाराघात होगा। भारत के संविधान में खाद्यान्न सुरक्षा का जो सिस्टम बना हुआ है,वह टूट जाएगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल के अंदर इन तीन अध्यादेशों को जल्दबाजी में लाया गया और उसके बाद संसद में बिना चर्चा किये ही धींगामस्ती से इन बिलों को पास कराकर कानून बना दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर इन तीनों काले कानूनों को रद कर दिया जाएगा और जब तक कांग्रेस की सरकार नहीं आती,तब तक कांग्रेस इन कानूनों को रद कराने के लिये किसानों के साथ मिलकर आंदोलन करती रहेगी।
राहुल गांधी ने कहा कि पहले मोदी सरकार ने नोट बंदी की,फिर जीएसटी लागू किया और अब यह तीन काले कानून बना दिये। इन सबसे बड़े बड़े पूंजीपतियों को ही लाभ पहुंचा है,जबकि आम आदमी का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि देश का किसान मोदी सरकार द्वारा बनाये गये इन कानूनों से डरने वाला नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोचा था कि कोरोनाकाल में इन कानूनों के बनने से देश के किसान महामारी के बीच आंदोलन नहीं कर पायेंगे,लेकिन यह मोदी की भूल साबित हो चुका है,क्योंकि देश का किसान अपने अधिकार के लिये सड़कों पर उतर चुका है। राहुल गांधी ने कहा कि अगर यह कानून किसानों के हित में है तो प्रधानमंत्री मोदी जवाब दें कि सारे देश के किसान आंदोलन क्यों कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब किसानों की जमीनें हड़पने के लिये हो रहा है। बड़े बड़े पूंजीपति किसानों की जमीनें हड़प कर उसपर शापिंग माल और फ्लैट बनाएंगे,जिनसे किसानों को कोई लाभ होने वाला नहीं है। राहुल गांधी ने एक बार फिर देश के किसानों को विश्वास दिलाया कि वे इस लड़ाई में अपने आप को अकेला मत समझें,कांग्रेस पार्टी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे लिये सौभाग्य की बात है कि राहुल गांधी हरियाणा के किसानों के आंदोलन में सहयोग देने के लिये आए हैं। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के राज में किसानों और दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं। कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में किसानों और दलितों को न्याय दिलाने के लिये मैदान में उतर चुकी है।
उन्होंने हाथरस कांड की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिये हाथरस जा रहे थे तो रास्ते में यूपी पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजी। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि 2007 में कांग्रेस सरकार जो बिल लेकर आई थी,उसमें न्यूतन समर्थन मूल्य की गारंटी दी गई थी,लेकिन भाजपा सरकार ने जो तीन कानून बनाये हैं,उसमें किसानों को एमएसपी देने की कोई गारंटी नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार को चौथा अध्यादेश लाना चाहिये,जिसमें मंडी से बाहर खाद्यान्न की खरीद को एमएसपी से कम खरीदने पर दंडनीय अपराध घोषित किया जाए। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरेजवाला ने भी अपने संबोधन में राहुल गांधी का किसानों के आंदोलन में समर्थन देने के लिये आने पर आभार व्यक्त किया।
इस यात्रा के थानेसर हलका के संयोजक एवं पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने राहुल गांधी का स्वागत करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कुरुक्षेत्र की धरा पर आकर किसानों का दुख दर्द बांटने का काम किया है। इस धर्मनगरी से ही हरियाणा के किसानों ने आंदोलन का शंखनाद किया था। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस किसान मजदूरों व छोटे व्यापारियों की इस लड़ाई में जीत हासिल करेगी।
इस अवसर पर पवन गर्ग,सुभाष पाली, पूर्व पार्षद नरेंद्र शर्मा निंदी,विवेक मेहता विक्की,मन्नू जैन,मेहर सिंह रामगढ़,रणबीर बूरा,मुलखराज अरोड़ा सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे