जींद का दल हुआ रवाना तो रोहतक जिले का दल पहुंचा धर्मनगरी, सितम्बर में शेष नौ जिलों के विद्यार्थी करेंगे कुरुक्षेत्र भ्रमण
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। शिक्षा विभाग द्वारा मेधावी बच्चों के लिए आयोजित शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 13 जिलों के विद्यार्थियों ने धर्मनगरी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देखे शेष नौ जिलों से विद्यार्थी 1 से 9 सितम्बर तक कुरुक्षेत्र पहुंचेगे। प्रत्येक जिले से 100 मेधावी छात्र व दस अध्यापकों का दल कुरुक्षेत्र पहुंच रहा है। अब तक लगभग 1500 छात्र व अध्यापक कुरुक्षेत्र दर्शन कर चुके हैं।
समग्र शिक्षा के जिला परियोजना समन्वयक विनोद कौशिक ने कहा कि कुरुक्षेत्र संस्कृति का एक प्रमुख केंद्र है और देशभर में हरियाणा की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर चुका है। ऐसे में विद्यार्थियों का कुरुक्षेत्र भ्रमण के अनुभव रोमांचक रहा है। उन्होंने बताया कि अधिकतर विद्यार्थी यहां से रवाना होने से पूर्व अपनी फ़ीडबैक एक फार्म में भर कर देते हैं और अपने अनुभव सांझा करते हैं। शिक्षा विभाग द्वारा मेधावी छात्रों के भ्रमण का यह कार्यक्रम चलाया गया है, जिसके तहत बच्चों को अमृतसर, रेल कोच फैक्टरी कपूरथला व कुरुक्षेत्र घूमने का अवसर मिला है। गौरतलब है कि शिक्षा निदेशालय का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 16 अगस्त को शुरू हुआ था जो 9 सितम्बर तक भ्रमण चलेगा।
उन्होंने बताया कि बच्चे पनोरोमा व विज्ञान संग्रहालय में दर्शाए गए विज्ञान के व्यवहारिक प्रयोगों से बहुत कुछ सीख पा रहे हैं। उन्हें यह बहुत प्रभावित कर रहा है। एशिया के सबसे बड़े सरोवरों में शामिल पवित्र ब्रह्मसरोवर की विशालता व यहां स्थापित सबसे बड़े श्रीकृष्ण-अर्जुन रथ को देखकर अधिकतर विद्यार्थी रोमांचित हो उठते हैं। कुरुक्षेत्र भ्रमण को आ रहे विद्यार्थियों के बीच संस्कृति के साक्षात दर्शन करवाता धरोहर संग्रहालय भी आकर्षक का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। कुरुक्षेत्र भ्रमण को आए मेधावी विद्यार्थियों के ठहरने व भोजन आदि की व्यवस्था ब्रह्मसरोवर तट पर स्थित श्रीजयराम आश्रम में की गई है। बुधवार को जींद जिला के विद्यार्थियों का दल भ्रमण उपरांत रवाना हुआ तो रोहतक जिले का दल धर्मनगरी पहुंचा। विद्यार्थियों ने अपने फीडबैक फार्म में विभाग द्वारा की जा रही भोजन व आवास की व्यवस्था की भी खूब सराहना की है।
समग्र शिक्षा के एपीसी संजय कौशिक ने बताया कि हर दिन एक जिला के 100 विद्यार्थियों व 10 अध्यापकों दल कुरुक्षेत्र पहुंच रहा है और विद्यार्थी को धार्मिक व सांस्कृतिक स्थलों का दर्शन कर रहे हैं। छात्रों को पैनोरमा साइंस म्यूजियम, श्री कृष्ण संग्रहालय, धरोहर संग्रहालय, ज्योतिसर, ब्रह्मसरोवर, भद्रकाली मंदिर इत्यादि प्रमुख स्थलों का दौरा करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि झज्जर जिला 1 सितंबर को, भिवानी जिला 2 सितंबर को, चरखी दादरी जिला 3 सितंबर को, रेवाड़ी जिला 4 सितंबर को धर्मनगरी का भ्रमण करेगा। इसी प्रकार जबकि महेंद्रगढ़ के विद्यार्थियों का दल 5 सितंबर को, फरीदाबाद जिला 6 सितंबर को, पलवल जिला 7 सितंबर को व मेवात जिला 8 सितंबर को भ्रमण को धर्मनगरी आएगा। कार्यक्रम के अंतिम दिन 9 सितम्बर को गुरुग्राम जिला के मेधावी विद्यार्थियों का दल ज्ञान व विज्ञान के केंद्र कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक व पर्यटन स्थलों का दर्शन करेगा। इस अवसर एपीसी संजय कौशिक, सतबीर कौशिक, डॉ सुनील कुमार, गिरधारी लाल शर्मा, प्यारे लाल, बलराम शर्मा, धनपत सिंह, पवन कुमार, अनिल कपूर, डॉ राम मेहर अत्रि, नित्यानंद आदि मौजूद थे।