डॉ. प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। प्रख्यात तनाव मुक्ति विशेषज्ञ बीके पूनम बहन ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कोरोना महामारी के कारण अनेक लोग तनाव ग्रस्त हो गए। जिससे रिश्तों में दूरियां और जीवन में निराशा और उदासी देखने को मिली। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिकता से ही तन, मन पवित्र होता है और धन में वृद्धि होती है रिश्तों व स्वास्थ्य में सुधार और मनोबल व आत्मविश्वास बढ़ता है। आध्यात्मिक जीवन शैली अपनाकर तनाव को अलविदा कहा जा सकता है। पूनम बहन ने कहा कि और तनाव मुक्त जीवन शैली की औषधि केवल आध्यात्मिक सहारा है।
शाहबाद सेंटर की मुख्य संचालिका नीति बहन ने बताया कि इंदौर से विशेष रूप से पधारी बीके पूनम बहन बाल्यकाल से ही अध्यात्म से जुड़ी हैं और वह कंपनी सेक्रेटरी यानी सी एस की डिग्री प्राप्त है। पिछले 22 वर्षों से पूरे भारतवर्ष में अलविदा तनाव नाम से शिविर का निशुल्क करने की सेवाएं प्रदान कर रही है जिससे अनेकों लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है और वह खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय प्रभु अनुभूति भवन में 3 से 11 सितम्बर तक अलविदा तनाव कार्यक्रम होगा। जिसमें 3 सितम्बर को चिंता रहित जीवन शैली, 4 सितम्बर को खुशियों का उत्सव, 5 को आत्मज्ञान, 6 को आनंद उत्सव, 7 को परिवर्तन उत्सव, 8 को ध्यान उत्सव, 9 को जन उत्सव, 10 को महाविजय उत्सव व 11 सितम्बर को गुड बॉय टैंशन उत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर अंबाला से पधारी बहन शैली व निजा उपस्थित थी ।