न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। मोरचा गुरु का बाग एवं शहीदी साका श्री पंजा साहिब के १०० साला शहीदी दिवस को समर्पित एक सेमीनार गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी कुरुक्षेत्र में ५ सितंबर को करवाया जाएगा। सेमीनार की अध्यक्षता शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी एडवोकेट करेंगे। इसके अलावा एसजीपीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रो.कृपाल सिंह बंडूगर आए अतिथिगणों व अधिवकताओं का आभार जताएंगे। यह जानकारी धर्म प्रचार कमेटी के मैंबर तजिंदरपाल सिंह लाडवा ने दी।
उन्होंने बताया कि सेमीनार में एसजीपीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुजीत सिंह विर्क अविधवकताओं व संगत का स्वागत करेंगे। इसके अलावा माता सुंदरी खालसा गल्र्ज कॉलेज निसिंग करनाल की छात्राएं शबद गायन करेंगे, जबकि श्री गुरु हरकृष्ण खालसा कॉलेज पंजोखरा साहिब अंबाला के विद्यार्थी कविताएं पेश करेंगे। इसके अलावा मंच संचालन एसजीपीसी मैंबर गुरचरण सिंह ग्रेवाल करेंगे। इसके अलावा श्री गुरु हरकृष्ण खालसा कॉलेज पंजोखरा साहिब की प्रोफेसर बीबी प्रवीण कौर, माता सुंदरी खालसा गल्र्ज कॉलेज निसिंग करनाल के प्रोफेसर डा. संदीप सिंह, गुरमत कॉलेज पटियाला के सहायक प्रोफेसर डा. हरजीत सिंह तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पंजाबी विभाग की सहायक प्रोफेसर डा. परमजीत कौर शोध पत्र पढेंगी। उन्होंने बताया कि इस सेमीनार में प्रदेश भर की संगत भी शिरकत करेंगी। सेमीनार का न्यौता देने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।