… बाढड़ा हलके के विकास कार्यों लाई जाएगी तेजी : नैना चौटाला
न्यूज डेक्स संवाददाता
चरखी दादरी। लोंगो को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करना हमारा पहला लक्ष्य है, इसलिए बाढड़ा हलके के विकास कार्यों को पुर्ण करने के अधिकारी पुरी गम्भीरता से काम करें। यह बात बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने आज हल्के के गांव ढ़ाणी फौगाट, टिकान कलां, पातुवास, महराणा, खेड़ी सनवाल, गोठड़ा, संतोखपुरा, मौड़ी और रामनगर का दौरा किया। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक नैना सिंह चौटाला को गाँवो की सभी प्रमुख समस्याओं से अवगत करवाया जिस पर नैना चौटाला जी ने भी ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सभी गाँवो की प्रमुख समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाया जाएंगा। उपस्थित गांव वासियों को संबोधित करते हुए विधायक नैना चौटाला ने कहा की बाढड़ा हल्का के लोंगो ने हर परिस्थिति में हमारा साथ दिया है। इसी प्रेम और सहयोग के बदौलत गत विधानसभा चुनाव में मुझे बड़ी जीत मिली थी।
उन्होंने कहा की अब उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि बाढ़डा हल्के को विकास के दृष्टिकोण से पहले स्थान पर स्थापित करवाया जाए। जिसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य चल रहा है। विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा की गत वर्षों में कोरोना इत्यादी के कारण विकास कार्यों में कुछ कमी रही है। लेकिन अब हल्के के विकास कार्यों में पुरी तेजी लाई जाएंगी। विधायक नैना सिंह चौटाला ने अपने निजी कोष से गांव टिकान, गोठड़ा और संतोखपुरा में पानी के टैंकर देने की घोषणा की। इसके साथ-साथ विधायक नैना चौटाला ने कहा कि गाँवो के विकास के लिए धन की कमी कभी आड़े नहीं आएंगी। इस अवसर पर जिला प्रधान नरेश द्वारका , महिला शैल प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, हल्का प्रधान राजेश सांगवान झोझू , जिला प्रवक्ता ऋषिपाल उमरवास , एडवोकेट रविन्द्र सांगवान, धर्मराज फौगाट, भूपेंद्र खेड़ी सनवाल, विनोद मोड़ी, सतेन्द्र दातोली, राजबीर फौगाट, सरोज डूडी, शकुन्तला झोझू , मंजीत फौगाट ,सरजीत चांगरोड़ ,सुरज बैनीवाल, संजीव चरखी,रविन्द्र खेड़ी बुरा,रमन दूधवा, प्रेम मन्दोला, भगत सिंह महाराणा, आजाद सिंह पूर्व सरपंच,संजीत धवन, महाबीर छिल्लर, दिनेश गोठड़ा, लीलूराम चिड़िया, अतर सिंह पालड़ी अमित थालोर, व प्रमिन्द्र सहित उपस्थित रहे।