विधायक नैना चौटाला ने किया सीएचसी गोपी का दौरा, जांची व्यवस्थाएं, चिकित्सकों को दिए दिशा-निर्देश
हुई हेल्थ सब-सैंटर की बदहाल स्थिति देखने पहुंची विधायक नैना चौटाला, एसडीएम बाढड़ा को दिए तुरंत समाधान के निर्देश
न्यूज डेक्स संवाददाता
बाढड़ा। बाढड़ा हलके को विकास के दृष्टिकोण से अव्वल स्थान पर स्थापित करना हमारा लक्ष्य है। इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य चल रहा है। आगामी समय में विकास कार्यों में ओर अधिक तेजी लाई जाएंगी। यह बात बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने आज बाढड़ा हलके के गांव गोपी, पंचगावा, जगरामबास, हुई, डालावास, मांढी पिराणु, हडौदा, बिलावल इत्यादी का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने गाँवो की सामूहिक समस्याओं के समाधान करवाने के लिए अपना मांग पत्र विधायक नैना चौटाला को सौंपे।
ग्रामीण दौरे के दौरान विधायक नैना सिंह चौटाला ने जनसमस्याओं की सुनवाई की और शीघ्र समाधान का भरोसा दिया। विधायक नैना सिंह चौटाला ने गांव डालावास में वीर चक्र प्राप्त शहीद उमेद स्मृति पुस्तकालय में फर्नीचर और किताबो के लिए अपने निजि कोष से 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। विधायक नैना चौटाला ने पंचगावा स्थित कन्या गुरुकुल में उनके द्वारा ही निजी कोष से बनवाई गई चारदिवारी का उद्घाटन किया।
विधायक नैना चौटाला ने किया गोपी सीएचसी का निरीक्षण
विधायक नैना सिंह चौटाला ने शुक्रवार को गांव गोपी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और सीएचसी में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी हासिल की। विधायक नैना चौटाला ने सीएचसी केंद्र के कार्यरत चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों से लोंगो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ समय पर उपलब्ध करवाने बारे दिशा-निर्देश दिए। डाक्टर्स ने भी स्वास्थ्य केंद्र की जरूरी आवश्यकताओं को पूरा करवाने के लिए विधायक नैना चौटाला से अनुरोध किया। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार के बीच में लगे बिजली ट्रांसफार्मर को जल्द हटवाने के लिए भी विधायक नैना चौटाला जी ने अधीक्षक अभियन्ता को आदेश दिए। गोपी के बाद विधायक नैना चौटाला ने गाँव हुई के हेल्थ सब-सैंटर का भी दौरा किया।
हेल्थ सब-सैंटर की बदहाल व्यवस्था देख कर विधायक नैना चौटाला ने मौके पर ही बाढड़ा एसडीएम संजय धतरवाल को तुरंत प्रभाव से आवश्यक सुधार कार्य करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर नरेश द्वारका , एसडीएम संजय सिंह, शीला भ्याण, राजेश सांगवान झोझू , प्रभुराम गोदारा, कैलाश पालड़ी, ओमधारा श्योराण, ऋषिपाल उमरवास , एडवोकेट रविन्द्र सांगवान ,सतेन्द्र दातोली, पूर्व चेयरमैन राजबीर फौगाट, रामकुमार कादमा, विजय श्योराण ,सुरज बैनीवाल, राजेंद्र हुई,भूप मांढ़ी, सुनील चांदवास , संदीप सिरसली, विकास नम्बरदार, कृष्ण काकड़ोली , विजय गोपी,कर्ण सिंह मांढ़ी, धर्मबीर सांगवान,अशोक सिहाग, धर्मबीर फौगाट, जयभगवान उमरवास, तेजवीर काकड़ोली, धनसिहं कारी, आनन्द बडराई, सोमबीर खोरड़ा, दिपेश घनघश, धूप सिंह, रामपाल,सुनील पिलानियां, मुकेश डालावास, हरपाल हंसावास, नरेंद्र श्योराण, संदीप धारणी, नवीन व मंदीप कारी सहित उपस्थित ।