न्यूज़ डेक्स राजस्थान
जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने शुक्रवार को अलवर जिले के बाबा भर्तृहरि महाराज मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मंत्री जूली ने बाबा भर्तृहरि महाराज के लक्खी मेले के आयोजन के अवसर पर श्रृद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेले व त्योहार आपसी भाईचारे एवं सद्भाव के प्रतीक है जो हमें एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि लोक देवता बाबा भर्तृहरि के बताए मार्ग पर चलकर समाज में सौहार्द व भाईचारा कायम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस मेले में प्रदेश ही नहीं वरन देश-विदेश के श्रृद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। इस दौरान मालाखेडा प्रधान वीरमति देवी ने कहा कि भर्तृहरि धाम में पंचायत समिति के माध्यम से 10 लाख रूपये की लागत से विभिन्न विकास कार्य कराए जाएंगे।