कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान के चार विद्यार्थियों का प्रसिद्ध कम्पनी होंडा कार इंडिया लिमिटेड में चयन हुआ है। इस उपलब्धि के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने यूआईईटी के इन विद्याथियों को बधाई देते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लिए बडे़ हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षा एवं शोध, अनुसंधान के साथ स्टार्टअप, नवाचार एवं विद्यार्थियों में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है ताकि विद्यार्थी आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के उद्यमिता के लक्ष्य को गतिशीलता प्रदान करने के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान में इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना की गई है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का यूआईईटी संस्थान निरंतर प्रगति के पथ पर कार्य कर रहा है। इस अवसर पर कुवि कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कुवि के डीन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी व निदेशक यूआईईटी संस्थान प्रो सुनील ढींगरा ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि होंडा कार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड विश्व प्रसिद्ध कार निर्माता कंपनी है। हमारे संस्थान के मैकेनिकल इंजीनियरिंग बीटेक 2022 के पास आउट 4 विद्यार्थियों का चयन होना बड़े गर्व की बात है। संस्थान निरंतर प्लेसमेंट एवं रोजगार के क्षेत्र में प्रगति की ओर बढ़ रहा है तथा आगे भी निरंतर विद्यार्थियों के हित के लिए कार्य करेगा।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग से ट्रेनिंग और प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. सुनील ढींगरा ने बताया कि कंपनी की एच आर मुखिया पारुल नरूला के नेतृत्व में संस्थान के 55 विद्यार्थियों का ग्रुप डिस्कशन हुआ। इसके बाद 14 विद्यार्थी इस कड़ी की सफलता में आगे बढ़े। इनमें से 7 विद्यार्थियों ने होंडा कार की परीक्षा पास करने के बाद साक्षात्कार दिया। साक्षात्कार के बाद कंपनी द्वारा सभी दिशानिर्देशों व तकनीकी कौशल को देखते हुए 4 विद्यार्थियों का चयन किया गया। डॉ ढींगरा ने बताया कि सभी विद्यार्थियों का मेडिकल चेक अप व फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने के बाद 12 सितंबर को कार्य ग्रहण करवाया जाएगा। चयनित बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र जयंत सिंगला, केतन कोल, अतिश्रेष्ठ सागर व केतन रावल ने कहा कि शिक्षा के साथ रोजगार मिलने से सुखद पल के अनुभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए कौशलयुक्त विशेषता का होना बहुत जरूरी है। इस कंपनी के कैंपस ड्राइव के सूत्रधार डॉ राजेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम निरंतर विश्वस्तरीय कंपनी के कैम्पस ड्राइव के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इस कैम्पस ड्राइव में विशाल का सराहनीय योगदान रहा।