सेक्टर 7 में विनोद सिंगला व आम नागरिकों की तरफ से बनाया जा रहा है खाद, टीम ने प्रोजेक्ट को किया कैमरे में कैद में
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।भारत सरकार की तरफ से यू एल बी की तरफ से सेक्टर 7 में एनआईसी अधिकारी विनोद सिंगला व आम नागरिकों के प्रयासों से कचरे से बनाए जा रहे खाद के प्रोजेक्ट का अवलोकन किया। इस प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने के साथ साथ केंद्रीय टीम ने इस प्रोजेक्ट को अपने कैमरे में भी कैद कर लिया। इस प्रोजेक्ट को प्रदेश के विभिन्न जिलों पर बनाई जा रही डाक्यूमेंट्री फिल्म में शामिल किया जाएगा।
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बलवीर सिंह ने बातचीत करते हुए कहा कि भारत सरकार की तरफ से स्वच्छ भारत मिशन को लेकर हरियाणा के सोनीपत, करनाल, गुरुग्राम, रोहतक, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर और फरीदाबाद जिला में चल रहे प्रोजेक्ट का अवलोकन किया जा रहा है। इन सभी जिलों को लेकर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई जा रही है। इस कड़ी के तहत ही भारत सरकार की तरफ से यूएलबी की टीम ने कुरुक्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कहा कि इस टीम ने सेक्टर 7 में लोगों के प्रयासों से कचरा से खाद बनाने के प्रोजेक्ट का अवलोकन किया है।
इस टीम को एनआईसी अधिकारी विनोद सिंगला ने पार्क में कचरे से बनाई जा रही खाद के बारे में विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई है। इस टीम ने लोगों के प्रयासों की जमकर प्रशंसा की है। इस टीम ने लोगों से भी फीडबैक रिपोर्ट ली और अनुभवों को कैमरे में कैद कर लिया। इस टीम को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर नप अधिकारी के एल बठला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।