डॉ. प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। पिछले कुछ दिनों से नगर में हुड्डा पार्ट-2 में वासु डिपार्टमैंटल स्टोर से लेकर सतलुज स्कूल तक बन रही सड़क पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। गौरतलब है कि इस सड़क का निर्माण कार्य 6 अगस्त को स्थानीय विधायक रामकरण काला व नगरपालिका प्रधान गुलशन कवातरा ने कई पार्षदों की उपस्थिति में शुरू करवाया था। लेकिन अगले ही दिन आरटीआई कार्यकर्ता राकेश बैंस ने इस सड़क निर्माण पर अनेक सवाल खड़े कर दिए थे। शनिवार को पूर्व पार्षद पति राकेश कुमार गर्ग द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए माननीय अदालत ने इस सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है।
शिकायतकर्ता राकेश कुमार गर्ग ने बताया कि अभी तक यह नहीं पता लग पाया है कि इस सड़क का निर्माण सरकार का कौन सा विभाग करवा रहा है। इस सड़क निर्माण में नगरपालिका की क्या भूमिका है और इसके निर्माण के लिए किस विभाग ने रैजुलेशन पास किया है। ऐसे में जब कोई भी विभाग सड़क बनाने की जिम्मेवारी नहीं ले रहा है तो इस सड़क के निर्माण के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मैटिरियल की गुणवत्ता की जांच कौन करेगा। बिना किसी सुझाव व मापदंड़ों के इस निर्माणाधीन सड़क को लेकर उन्होंने माननीय अदालत में याचिका दायर की थी। जिसपर सुनवाई करते हुए माननीय अदालत ने तुरंत प्रभाव से इस सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है।
पूर्व पार्षद पति राकेश कुमार गर्ग ने कहा कि इस सड़क निर्माण कार्य में अनेक त्रुटियां है। सबसे पहले तो पुरानी सड़क को तोड़कर नई सड़क बनानी चाहिए थी। दूसरा इस सड़क का लैवल साथ लगती अनेक गलियों व सड़कों के बराबर होना चाहिए था। ताकि बरसात के समय लोगों को परेशानी न हो। राकेश कुमार गर्ग के वकील सुखबीर सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य की नगरपालिका, लोक निर्माण विभाग, हुड्डा विभाग और उपायुक्त कुरूक्षेत्र से जानकारी मांगी गई थी। लेकिन किसी भी विभाग द्वारा इस सड़क निर्माण कार्य को करवाए जाने का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जिसपर माननीय अदालत ने निर्माण कार्य पर अगले आदेशों तक स्टे लगा दिया गया है।
वहीं पूर्व पार्षद ललित भार्गव ने कहा कि अमूमन सड़क निर्माण कार्य या तो हुड्डा विभाग या नगरपालिका या लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जाता है और विभाग के अधिकारी बकायदा सड़क निर्माण की जांच करते है। लेकिन जिस सड़क निर्माण की जिम्मेवारी कोई विभाग नहीं ले रहा है उसकी गुणवत्ता क्या होगी इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं इस सड़क निर्माण में इस्तेमाल किया जा रहा मैटीरियल की शिकायत, सड़क के लैवल की शिकायत इस सड़क पर रहने वाले और आस-पास की कॉलोनियों में रहने वाले लोग किसको करेगें यह भी एक सोचनीय विषय है।