कहा : सुखबीर सिंह बादल के बर्बाद हुए राजनीतिक भविष्य को बचाने का प्रयास त्यागें शिरोमणि कमेटी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। शिरोमणि अकाली दल हरियाणा स्टेट के वरिष्ठ नेता कवलजीत सिंह अजराना ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी से अपील की है कि वे अपना ध्यान और ऊर्जा सिख पंथ के ज्वलंत मुद्दों पर केंद्रित करें तथा सुखबीर सिंह बादल के बर्बाद हुए राजनीतिक भविष्य को बचाने का असफल प्रयास न करें। पत्रकारों से विशेष बातचीत करते हुए उन्होंने पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री एवं शिअद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर कड़े प्रहार किए।
उन्होंने कहा है कि शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी अकाली दल बादल के अस्वीकृत नेता सुखबीर सिंह बादल को उभारने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि पंजाब समेत देश की सिख संगत उन्हें पूरी तरह से नकार चुकी है। अजराना ने कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सोमवार को करवाए जा रहे सेमिनार को राजनीतिक स्टंट करार दिया है। उन्होंने कहा कि जब भी हरियाणा के सिख अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करते हैं, तो प्रदेश की सिख संगत को गुमराह करने के लिए शिरोमणि कमेटी, अकाली दल बादल के बचाव में आ जाती है और ऐसे प्रकल्प चला कर संगत हितैषी होने का ढोंग रचती है।
अजराना ने शिरोमणि कमेटी से सवाल किया कि वह बताएं कि पिछले 5 वर्षों में उसने कुरुक्षेत्र ही नहीं, बल्कि हरियाणा में कितने ऐसे सेमिनार करवाएं हैं। उल्लेखनीय है कि शिरोमणि कमेटी द्वारा सोमवार को मोर्चा गुरु का बाग एवं शहीदी साका श्री पंजा साहिब के 100 साला शहीदी दिवस को समर्पित सेमीनार कुरुक्षेत्र में करवाया जा रहा है। अजराना ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल हरियाणा स्टेट श्री अकाल तख्त साहिब को समर्पित है और सिख पंथ की चढ़दी कला के लिए होने वाले किसी भी कार्य में उनके साथ खड़ा है। उन्होंने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को भी आश्वासन दिया कि वह सिख पंथ के हित में कार्य करें, तो शिरोमणि अकाली दल हरियाणा स्टेट उनके कंधे से कंधा मिला कर कार्य करेगा।
अजराना ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल और अकाली दल ने कभी भी हरियाणा के सिखों को उनके अधिकार नहीं दिए। हमेशा उनके अधिकारों का हनन करने वाले ऐसे नेताओं के प्रति अब हरियाणा की सिख संगत जागरुक हो चुकी है और वह किसी के बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल बादल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व को सभी ने नकार दिया है, ऐसे में उन्हें चाहिए कि वे अपने पद से त्यागपत्र देकर संगत से क्षमा याचना करें।
इस मौके श्री अकाल उस्तत सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन ज्ञानी तेजपाल सिंह ने कहा कि शिरोमणि कमेटी द्वारा सुखबीर सिंह बादल के राजनीतिक भविष्य को पुनर्जीवित करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जबकि सिख समुदाय उन प्रयासों को कभी सफल नहीं होने देगा। उन्होंने शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी से सिख पंथ के राजनीतिक भविष्य को बचाने के लिए सुखबीर सिंह बादल का मोह छोड़ने की अपील की है। इस दौरान उनके साथ हरपिंदर सिंह विर्क, सतनाम सिंह ठक्कर और दलबीर सिंह भी मौजूद रहे।