छह सितंबर को वामन पुराण की कथा के साथ शुभारंभ करेंगे विधायक सुभाष सुधा
संध्याकालीन आरती में मुख्यातिथि होंगे पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा
दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डीपी चौधरी
वामन पुराण की कथा के समापन अवसर पर मुख्यातिथि होंगे नगराधीश चंद्रकांत कटारिया
सात सितंबर को नगर में निकाली जाएगी वामन भगवान की विशाल शोभायात्रा
शोभायात्रा को हरी झंडी देंगे उपायुक्त शांतनु शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी एसडीएम अदिति
वामन भगवान की नौका विहार व विशेष संध्या कालीन आरती का होगा आयोजन
हरियाणा कला परिषद के कलाकार बिखेरेंगे सांस्कृतिक रंग
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्रीब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा द्वारा आयोजित दो दिवसीय वामन द्वादशी मेले का शुभारंभ छह सितंबर को वामन पुराण की कथा के साथ होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि विधायक सुभाष सुधा होंगे। प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य शुकदेव व्यासपीठ से सन्निहित सरोवर पर श्रीवामन भगवान की कथा का रसपान करवाएंगे। इसी दिन सायं तीन बजे थीम पार्क में सभा की ओर से दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष धर्मपाल चौधरी (डीपी) करेंगे। पहले दिन नामी पहलवानों की कुश्तियां होंगी और दूसरे दिन सात सितंबर को कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। सायं काल छह बजे विशेष संध्याकालीन आरती में पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा मुख्यातिथि के रूप में भाग लेंगे।
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज और महंत बंसीपुरी महाराज के सान्निध्य में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड तथा नगर की 32 अन्य संस्थाओं के सहयोग से आयोजित इस मेले में सात सितंबर को दोपहर तीन बजे श्रीवामन भगवान की शोभायात्रा दुखभंजन महादेव मंदिर से निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में मुख्यातिथि के रूप में उपायुक्त शांतनु शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर थानेसर एसडीएम अदिति उपस्थित रहेंगी। उपायुक्त शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई श्रीवामन भगवान की यह शोभायात्रा सायं छह बजे सन्निहित सरोवर पर पहुंचेगी जहां पर परंपरा के अनुसार श्रीवामन भगवान के हिंडोला को नौका विहार करवाया जाएगा और उसके बाद ठाकुर जी की आरती की जाएगी।
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद और महंत बंसीपुरी के सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में उपायुक्त शांतनु शर्मा और एसडीएम अदिति मुख्य रूप से भाग लेंगे। उसके बाद सायं सात बजे हरियाणा कला परिषद के कलाकारों द्वारा सन्निहित सरोवर पर ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इससे पूर्व श्रीवामन पुराण की कथा का समापन होगा, जिसमें नगराधीश एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड चंद्रकांत कटारिया मुख्यातिथि के तौर पर भाग लेंगे तथा डीएसपी डा. शीतल सिंह धालीवाल कथा के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
सभा के मुख्य सलाहकार जयनारायण शर्मा तथा प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा ने बताया कि वामन द्वादशी मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभा द्वारा आयोजित वामन द्वादशी मेला में कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के साथ-साथ हरियाणा कला परिषद तथा नगर की 30 से अधिक धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है। श्रीवामन भगवान की शोभायात्रा का नगर में दर्जनों स्थानों पर संस्थाओं और व्यापारी प्रतिष्ठानों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।
शोभायात्रा पर ड्रोन से होगी पुष्पवर्षा
शोभायात्रा पर ड्रोन से पुष्पवर्षा होगी। यह नजारा देखने लायक होगा। शोभायात्रा में श्रीवामन भगवान की पालकी, नासिक का बैंड, 21 सदस्यों वाली हनुमान की झांकी, भोलेनाथ व पार्वती, राधा कृष्ण की झांकी भी आकर्षण का केंद्र होगी। वहीं लुधियाना से रंगोली बनाने वाली टीम आएगी, जो जगह-जगह पर रंगोली बनाएगी। शोभायात्रा में जीओ गीता, श्रीकृष्ण कृपा परिवार, शिवशक्ति सेवा मंडल, शिवरात्रि सेवा मंडल, श्रीखाटूश्याम सेवा समिति, श्रीशिरडी साईं सेवा संघ की झांकियां भी शामिल होगी। इसके अलावा इस्कान, श्रीजयराम संस्थाएं और श्री स्थाणु सेवा मंडल की भजन मंडलियां भी शोभायात्रा में भाग लेंगी।
यह संस्थाएं दे रही सहयोग
मेले में कुरुक्षेत्र विकास बोड, हरियाणा कला परिषद, जीओ गीता, श्रीकृष्ण कृपा परिवार, शिवशक्ति सेवा मंडल, शिवरात्रि सेवा मंडल, श्रीखाटूश्याम सेवा समिति, श्रीशिरडी साईं सेवा संघ, इस्कान, श्रीजयराम संस्थाएं, श्री स्थाणु सेवा मंडल, श्रीअद्वैत स्वरूप आश्रम (नगली वाली कुटिया), ब्रह्मसरोवर तट स्थित प्राचीन श्रीदुर्गा माता मंदिर समिति, थानेसर स्थित दर्राखेड़ा सेवा समिति, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, फिनिक्स क्लब, मुल्तान सभा, मां कात्यानी देवी मंदिर, श्रीगुरु रविदास धर्मशाला एवं सभा, पुरानी सब्जी मंडी स्थित श्रीहनुमान मंदिर सभा, श्रीवैश्य अग्रवाल पंचायत, अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण सभा, श्रीसनातन धर्म गोशाला, हरियाणा ब्राह्मण धर्मशाला एवं छात्रावास, श्रीखाटूश्याम परिवार सेवा समिति, बीपीएसओ कुरुक्षेत्र, एसजीडी संस्कृत वेद विद्यापीठ, पाल गडरिया समाज, प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र, शीतला माता सेवा समिति, बर्फानी सेवा मंडल और उमंग समाजसेवी संस्था सहित अनेक संस्थाओं ने श्रीब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा को वामन द्वादशी मेले में सहयोग कर रही हैं।