न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,6 अक्तूबर। पर्यावरण सरंक्षण में कार्यरत ग्रीन अर्थ संगठन व रोबिन हुड आर्मी के सयुंक्त तत्वाधान में आज खानपुर कोलियां गांव के सरकारी स्कूल में बरगद, पीपल, चक्रासिया, अर्जुन, जामुन, अमरुद के 30 पेड़ लगाए। ग्रीन अर्थ संगठन के सदस्य संजीव सैनी ने बताया की पौधरोपण का उद्देशय पर्यावरण को हरा भरा रखना है। इससे भावी पीढ़ी तक यह मैसेज भी जाता है की पेड़ लगाना व देखभाल करके बड़ा करना बहुत ही आवश्यक है जिससे पर्यावरण प्रदूषण मुक्त रहे तथा हम रोग मुक्त स्वस्थ जीवन जी सकें।
ग्रीन अर्थ संगठन के सदस्य सुशील कुमार पाल ने बताया कि हमे केवल वो ही पेड़ लगाने चाहिए जो स्थानीय प्रजाती के हो जिससे पर्यावरण की गुणवत्ता में सुधार होगा व पक्षियों की तादात बढ़ेगी। पौधारोपण की इस मुहीम में वन विभाग के नर्सरी इंचार्ज राजू कुमार की भूमिका सराहनीये रही है। ग्रीन अर्थ संगठन तथा रोबिन हुड आर्मी की टीम ने इस अभियान को कामयाब बनाया व भविष्य में और भी पेड़ लगाकर उनकी देखभाल की जाएगी |