18 मंजिला ज्ञान मंदिर में पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नेता इंद्रेश कुमार
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा है कि 18 मंजिला ज्ञान मंदिर पर्यटन का केंद्र बनेगा। 18 मंजिला ऊंचे ज्ञान मंदिर का निर्माण 2007 में शुरु हुआ था जोकि जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। वे ज्ञान मंदिर में आयोजित भजन संध्या में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। उन्होने यहां आरती में भाग लिया व श्री ब्रह्मपुरी अन्नक्षेत्र आश्रम ट्रस्ट की प्रबंध कार्यकरिणी की बैठक में भाग लिया। यहां पहुंचने पर ट्रस्ट के प्रधान राजेश गोयल व महामंत्री सुभाष बिंदल ने उनका स्वागत किया।
इंद्रेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हालांकि इस मंदिर का निर्माण कार्य जब शुरु हुआ तो काफी दिक्कतें सामने आईं लेकिन अब जल्द ही इस मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इस मंदिर के बनने से दूर-दूर के लोग इस मंदिर को देखने के लिए आया करेंगें। पवित्र ब्रह्मसरोवर के एक छोर पर बना यह मंदिर दर्शनिक होगा। मंदिर का स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है, अंदर की साज सज्जा का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस बार अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के दौरान मंदिर परिसर में ही कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होने उपस्थित लोगों से भी आग्रह किया कि इस मंदिर के निर्माण कार्य में अपना सहयोग दें। इंद्रेश कुमार ने कहा कि दुनिया की जितनी भी संस्कृति व सभ्यताएं हैं उन सबमें भारत की सभ्यता व संस्कृति अनूठी है। हर व्यक्ति को भारत व दुनिया को समझते रहना चाहिए।
उन्होंने छूआछूत को मानने वाले लोगों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि जो लोग छूआछूत को मानते हैं वे धर्म को कभी नही अपना सकते और जो लोग छूआछूत को नही मानते वे लोग धर्म को मानते हैं। कार्यक्रम के दौरान श्याम बाबा की ज्योत जलाई गई एवं कीर्तन का भी आयोजन हुआ जिसमें नरेश कौशिक ने भजनों से सबको निहाल किया।
कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र बिंदल, गिरीश मित्तल, कृष्ण गोयल, रामभज बंसल, जय भगवान, केडीबी सदस्य सौरभ चौधरी, भरत अग्रवाल, कृष्ण मित्तल, वासुदेव गर्ग, जयभगवान सिंगला, मित्रसेन गुप्ता, पवन बंसल, पवन गोयल, सुशील सिंगला निसिंग, अनिल गुप्ता तरावड़ी, प्रवीण गुप्ता, सुरेंद्र खनौरी, अनिल कलायत, नरेश मित्तल, सुरेश पानीपत, राजीव गोयल पिपली, अरविंद सिंघल लाडवा, राजेश टांक, सतीश मित्तल, विनोद गर्ग, रेनू खुग्गर, चंद्रभान गुप्ता, पदम लटकानिया, विपिन गुप्ता, डीपी जिंदल सहित अन्य मौजूद रहे।