कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने प्राप्त की यूथ रेडक्रास शील्ड
समाज सेवा के क्षेत्र में रेडक्रास की हमेशा ही महत्वपूर्ण भूमिकाः प्रो. सोमनाथ
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की यूथ रेडक्रास इकाई को वर्ष 2020-21 के लिए गुरूवार को हरियाणा राजभवन, चंडीगढ़ में इंडियन रेडक्रास सोसाईटी द्वारा आयोजित 34वीं वार्षिक सामान्य बैठक में हरियाणा के राज्यपाल एवं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यूथ रेडक्रास शील्ड देकर सम्मानित किया। कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से सम्मान स्वरूप यूथ रेडक्रॉस शील्ड प्राप्त की। गौरतलब है कि कुवि हरियाणा में अपनी यूथ रेडक्रास गतिविधियों और क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है।
कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में कुवि के रेडक्रास की हमेशा ही महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कोविड के दौरान कुवि की यूथ रेड क्रास द्वारा समाज में गरीब मजदूरों को राशन बांटने, मास्क व गमछा बांटने, समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाने, मुफ्त रसोई चलाने जैसे अनेक सामाजिक कार्य किए गए। उन्होंने कहा कि रेडक्रास के साथ जुडक़र विद्यार्थी समाज सेवा कर सकते हैं। युवा हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत हैं। हमारे युवा जागरूक, गंभीर व अपनी सामाजिक जिम्मेवारियों को लेकर संवेदनशील हैं। जब भी देश के किसी हिस्से में आपदा जैसी घटनाएं होती हैं, हमारे युवा ऐसी स्थिति में बढ़ चढ़ कर सहयोग करते हैं। ऐसे में यूथ रेडक्रास के साथ हम उन्हें जोडक़र इसकी गतिविधियों को आगे बढ़ा सकते हैं।
कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि रेडक्रॉस एक ऐसी संस्थान है जो पिछले कई दशकों से समाज सेवा के साथ साथ देश की राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए काम कर रही है। किसी भी सामाजिक कार्य को करने के लिए एक लीडर की जरूरत होती है। यूथ रेडक्रास के काउंसलर युवा स्वयं सेवकों की टीम की अगुवाई करने के कारण इसकी सफलता में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। इसके लिए यूथ रेडक्रास के उदेश्यों, गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी उन्हें आवश्यक है, ताकि वे युवा पीढ़ी को अपने साथ जोड सकें।
इस अवसर पर यूथ रेड क्रास प्रोग्राम कोर्डिनेटर व छात्र कल्याण अधिष्ठाता
प्रो. अनिल वशिष्ठ को भी हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने यूथ रेड क्रास अवार्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उनको यह पुरस्कार, यूथ रेड क्रॉस के स्वयं सेवकों को रक्तदान, फर्स्ट एड, होम नर्सिंग, सड़क सुरक्षा जैसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया गया है।