श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से गतिमान श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में आयोजित विशेष कार्यक्रम के अवसर पर पूज्य गुरु देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी को याद किया गया तथा बच्चों को बताया गया कि किस प्रकार देश के विभिन्न राज्यों में शिक्षा, भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों के लिए देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी द्वारा श्री जयराम संस्थाओं की स्थापना की गई।
स्कूल अध्यापिका मृदुला कौशिक ने कहा कि देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी जी का समाज सेवा में अभूतपूर्व योगदान था। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। ऐसे महापुरुष सदैव अजर-अमर रहकर समाज का मार्गदर्शन करते हैं। उन्होंने विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए शिक्षण संस्थान और अस्पताल बनवाए। जिनमें शिक्षा ग्रहण करके बच्चे ऊँचे पदों पर कार्यरत हैं। गीता जयंती महोत्सव की शुरुआत भी उन्हीं के द्वारा की गई। उन्होंने यह साबित किया कि कड़े संघर्ष के बाद ही सफलता प्राप्त होती है। इस अवसर पर अध्यापिका पूजा, रेखा, मृदुला शर्मा, मनीषा, रमा दीपिका , उज्जवला, किरण बाला, ममता , मीनाक्षी आदि मौजूद रही।