नप से संबंधित समस्याओं को हैल्प डेस्क पर अब लोग नए लैंडलाइन नंबर 01744-299249 पर करवा सकेंगे अपनी समस्याओं का समाधान
कार्यकारी अधिकारी की देखरेख में काम करेगी हैल्प डेस्क
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। नगर परिषद थानेसर द्वारा लोगों की समस्याओं को नोट कर उन्हें निर्धारित समय में खत्म करने के उद्देश्य से शुरू की गई हैल्प डेस्क को अब नया नंबर 01744-299249 जारी किया गया है। इस नंबर पर आने वाली समस्याओं को नगर परिषद थानेसर के कार्यालय में नोट किया जाएगा। इसके अलावा स्ट्रीट लाईट की समस्या के लिए कर्मचारी राजेश कुमार जिसका नंबर 9812198545 जारी किया गया है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह रोहिल्ला ने जानकारी देते बताया कि विधायक सुभाष सुधा व उच्च अधिकारियों के आदेशों अनुसार हैल्प डेस्क पर लोगों को घर बैठे-बैठे की समस्याओं के समाधान के आदेश दिए हैं। डेस्क पर आने वाली समस्याओं को जहां मुख्य सफाई निरीक्षक व सफाई निरीक्षक तो मॉनिटरिंग करेंगे साथ वे स्वयं भी इसकी समय-समय जांच करेंगे की टाईम टू टाईम चेक करेंगे।
उन्होंने कहा कि हैल्प डेस्क शुरु होने से शहर के लोगों को काफी फायदा हो रहा है और लोग घर बैठकर ही नप से संबंधित समस्याएं फोन पर नोट करवा रहे हैं। इस प्रकार लोगों को नगर परिषद कार्यालय में आने की भी जरुरत नहीं है। इन समस्याओं का ऑनलाइन रिकॉर्ड भी मेंटेंन किया जा रहा है। इस डेस्क पर आने वाली समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा। इस डेस्क पर साफ-सफाई, गंदी व अवरुद्ध नालियां, सफाई कर्मचारी न आने बारे, कूड़ा उठाने के लिए घर-घर आने वाले टिप्पर, स्ट्रीट लाइट, फोगिंग, पार्क की सफाई व मृत पशुओं को उठाना इत्यादि सहित अन्य नप से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जाता है। इस अवसर नगर परिषद कार्यालय से कार्यकारी अधिकारी, नप अधिकारी केएल बठला, मुख्य सफाई निरीक्षक रूप रविंद्र बिश्नोई, सफाई निरीक्षक संजय कुमार, अनूप सिंह, स्वच्छ भारत मिशन से आकाश अभिषेक, रोशनी व राजन छाबड़ा आदि मौजूद थे।