…. बाढड़ा हलके की पानी की किल्लत दूर करना मेरा पहला उद्देश्य : नैना चौटाला
न्यूज डेक्स संवाददाता
चरखी दादरी। खनन क्षेत्र होने के कारण भारी वाहनों के आवागमन परेशान गांव आदमपुर और डाढ़ी बाना के लिए बाईपास सड़क का निर्माण कराने के लिए सभी विकल्पों की तलाश कि जाएंगी। ताकि गांव वासियों को भारी वाहनों से छुटकारा मिल सकें। यह बात विधायक नैना सिंह चौटाला ने गांव डाढ़ी बाना में ग्रामीण सभा को सम्बोधित करते हुए कही। विधायक नैना चौटाला ने वीरवार को बाढड़ा हलके के गांव डाढ़ी बाना, आदमपुर, बलाली, रामलवास, जावा, नौरंगाबास राजपुताण, नौरंगाबास जाटान और ढ़ाणी गुजराण इत्यादी का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई की।
खिलाड़ियों के गांव आदमपुर में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फलों से तोल कर विधायक नैना सिंह चौटाला को सम्मानित किया। विधायक नैना चौटाला ने गांव आदमपुर निवासी जननायक चौ. देवीलाल जी के संघर्ष में सहयोगी रहे श्री रघुबीर जी को सम्मानित किया और उनका कुशलक्षेम जाना। विधायक नैना चौटाला ने गाँव आदमपुर में अनुसूचित जाति के लोंगो की बड़ी मांग को पुरा करते हुए गांव में डॉ भीमराव अम्बेडकर भवन का निर्माण करवाने की घोषणा की। अपने ग्रामीण दौरे के दौरान विधायक नैना चौटाला ने गाँव कलाली में देश की शान महिला पहलवान विनेश फौगाट के आवास पर पहुंची, जहां उनकी माँ प्रेमलत्ता और भाई हरेन्द्र फौगाट ने विधायक नैना सिंह चौटाला का स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। नैना सिंह चौटाला ने भी वर्ल्ड चैम्पियनशिप खेलों में विनेश फौगाट के अच्छे प्रदर्शन की कामना की
विधायक नैना चौटाला ने हलके के गांव नौरंगाबास जाटान में गांव वासियों की मांग पर आर्थिक रूप से कमजोर बेटी पुजा मलिक की पढ़ाई का सारा खर्च स्वयं वहन करने की घोषणा की। ग्रामीण सभाओं को सम्बोधित करते हुए विधायक नैना चौटाला ने कहा कि उनका प्रयास है कि हलके के लोंगो की मूलभूत जरूरते तुरंत पूरी हो। हलके से पानी की किल्लत को दूर करना उनका पहला उद्देश्य है, जिसके लिए योजनाबद्ध से तेजी से काम धरातल पर चल भी रहा है। उन्होंने कहा कि बाढड़ा, कादमा व डाढी बाना के पावर हाउस में क्षमता बढाने के उद्देश्य से 10 MVA के ट्रांसफार्मर पहुंच गए है। जिसके बाद से हलके की बिजली व्यवस्था में भी बड़ा सुधार होगा।
इस अवसर पर नरेश द्वारका , राजेंद्र सिंह लितानी , शीला भ्याण, राजेश सांगवान झोझू , प्रभुराम गोदारा, कैलाश पालड़ी , ऋषिपाल उमरवास , राजबीर फौगाट, एडवोकेट रविन्द्र सांगवान, लीलाराम आदमपुर, देवेन्द्र बिगोवा, भूप मांढ़ी, रामकुमार कादमा , सतेन्द्र दातोली, डॉ.औमप्रकाश यादव, रामफल कादमा, कुलविंद्र राणा, रामफल मकड़ाना, राजेंद्र हुई, धर्मबीर सांगवान, शकुन्तला झोझू , संजीव चरखी, नरेश पूनिया, सरजीत चांगरोड़, अशोक सिहाग, धूप सिंह , विजयपाल, धर्मसिंह, सुरेन्द्र यादव, रमन दूधवा, हरेन्द्र बलाली, अमित थालोर, प्रेम मन्दोला, सुनील पिलानियां सहित अनेक कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।