न्यूज डेक्स संवाददाता
सोनीपत। सोनीपत में रोडरेज में हरियाणा रोडवेज चालक की हत्या प्रकरण में शामिल आरोपी छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सोनीपत के एक शिक्षण संस्थान के छात्र बताए गए हैं। यह गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है। इस हत्या प्रकरण में शामिल नवयुवकों पर आरोप है कि इन्होंने थार गाड़ी के नीचे कुचल कर बस के चालक की हत्या कर दी थी। इस दर्दनाक घटनाक्रम के बाद यह मामला और अधिक तूल तब पकड़ गया जब,पोस्टमार्टम के बाद चालक सोनीपत वासी स्वर्गीय जगबीर सिंह के अंतिम संस्कार के समय उनके पुत्र ने आत्महत्या कर ली। इसके विरोध में सांझा मोर्चा द्वारा वीरवार को बसों की हड़ताल रखने की घोषणा की थी।
वहीं पुलिस पर गंभीर आरोप लग रहे थे कि खाकी हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने में नाकाम सिद्ध हो रही है। आरोप था कि जब नेशनल हाईवे पर जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं तब भी हत्या के बाद आरोपी कहां गायब हो गए और पुलिस सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद भी इन आरोपियों को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही? एसपी ने इस मामले के तूल पकड़ने से पहले 20 टीमें गठित की थी और आरोपियों को गिरफ्तार करने के कड़े निर्देश दिए थे,जिसके बाद शुरु हुई जांच पड़ताल में सोनीपत के एक शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इसी के साथ बसों की हड़ताल रखने का फैसला भी सांझा मोर्चा ने वापिस लेने की घोषणा कर दी है।