… बाढड़ा डॉ. अजय चौटाला की कर्मभूमि, हलके के प्यार को सवाया करके लौटाएंगे : नैना चौटाला
… हलके की पेयजल किल्लत दूर करने के लिए सिरसली और निमड़-बडेसरा की तर्ज पर बनवाएंगे ओर प्रोजेक्ट्स: नैना चौटाला
न्यूज डेक्स संवाददाता
बाढड़ा। बाढड़ा हल्का सहित पुरा दादरी जिला डॉ अजय सिंह चौटाला की कर्मभूमि है, हर परिस्थिति में इस क्षेत्र के लोंगो ने हमारा सहयोग दिया है। इसलिए अब हमारा कर्तव्य बनता है कि बाढ़डा हलके का पिछड़ापन दूर करके विकास के दृष्टिकोण से पूरे प्रदेश में अव्वल स्थान पर स्थापित करवाया जाए। यह बात विधायक नैना सिंह चौटाला ने हलके के गांव कारीमोद में लोंगो को संबोधित करते हुए कही। बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने शनिवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव कारी तोखा, कारी आदु, कारी मोद, सिरसली, कारी धारणी, डाण्डमा, श्यामकलां, लाड़ावास, भारीवास इत्यादी का दौरा कर ग्रामीण सभाओं को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा जनसंपर्क अभियान के दौरान अपने-अपने गांव के विकास के लिए दी गई मांगो को जल्द से जल्द धरातल पर अमलीजामा पहनाया जाएंगा।ग्रामीण दौरे के दौरान विधायक नैना सिंह चौटाला ने लोंगो की समस्याओं की सुनवाई कर मौके पर समाधान करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। विधायक नैना चौटाला ने आज कैंसर पीडित गांव कारी तोखा निवासी संजय को बीस हजार रुपए तथा गाँव कारी धारणी निवासी विधवा महिला निर्मला देवी को दस हजार रुपए का चैक आर्थिक सहायता के रूप में दिए।
अपने ग्रामीण दौरे के दौरान विधायक नैना चौटाला ने बाढड़ा हल्के के 12 गाँवो में पानी पहुंचाने के लिए गांव सिरसली में स्थापित हुए नहर आधारित पेयजल प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने पहुंची। निरिक्षण के दौरान उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से हलके के सभी गांवों में पेयजल स्थिति पर विस्तार से चर्चा की और हर इंसान तक स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने बारे दिशा-निर्देश भी दिए। नैना सिंह चौटाला जी ने कहा कि हल्के की पानी की किल्लत दूर करने के लिए निमड़-बड़ेसरा, सिरसली प्रोजेक्ट की तर्ज पर कई ओर लाभकारी पेयजल प्रोजेक्ट स्थापित करवाएं जाएंगे।
ग्रामीण सभाओं को सम्बोधित करते हुए विधायक नैना चौटाला ने कहा कि पार्टी संगठन की मजबूती के लिए सभी कार्यकर्त्ताओं को एकजुट होकर काम करना चाहिए ताकि आने वाले चुनाव में पार्टी ओर बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इस अवसर नरेश द्वारका, राजेंद्र सिंह लितानी, शीला भ्याण, लक्ष्मी बलोदा, ओमधारा श्योराण, राजेश सांगवान झोझू , प्रभुराम गोदारा, कैलाश पालड़ी , धर्मराज फौगाट, ऋषिपाल उमरवास , राजबीर फौगाट, जयवीर साहब , एडवोकेट रविन्द्र सांगवान , रामकुमार कादमा, लीलाराम आदमपुर ,भूप मांढ़ी , रामफल मकड़ाना, विजय गोपी, रामफल कादमा, राजेश अटेला , अशोक सिहाग, शकुन्तला झोझू , राजेंद्र हुई, धर्मबीर सांगवान, सुनील चांदवास, संदीप सिरसली, हरपाल हंसावास , धर्मबीर फौगाट, लक्ष्मीनारायण, दिनेश, सज्जन, रमेश,कृष्ण काकड़ोली, विजय श्योराण, दिपेश घनघश, धनसिंह कारी, संदीप धारणी, हरस्वरुप धनासरी, मुकेश डालावास, कर्मवीर जीतपुरा , अनिल भारीवास, सुनील , तेजवीर काकड़ोली , मंदीप कारी सहित उनके साथ है।