न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। सामाजिक संस्था यूथ वीरांगना द्वारा कई गांवों में सिलाई सैंटर खोले गए हैं ताकि महिलाएं निशुल्क सिलाई का कार्य सीखकर अपना रोजगार शुरु कर सकें। इस दौरान गांव अंटेडी, किशनपुरा और ऊंटसाल में सिलाई सैंटर खोले। गांव किशनुपरा में गांव नंबरदार तारा चंद, गांव अंटेडी में नंबरदार महेंद्र सिंह और गांव ऊंटसाल में निवर्तमान सरपंच सुखविंद्र ने सिलाई सैंटरों का रिबन जोड़कर उद्घाटन किया। इसके अलावा गांव मझाड़ा में स्टड़ी सैंटर खोला गया जिसका उद्घाटन निवर्तमान सरपंच कर्मचंद ने किया। इस सैंटर का संचालन रितू करेंगी जोकि निशुल्क शिक्षा देंगी। इसके माध्यम से बच्चे निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर सकेंगें ताकि बच्चे अपने जीवन में आगे बढ सकें।
संस्था की सदस्य पिंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिपली ब्लाक के कई गांवों में निशुल्क सिलाई सैंटर खोले गए हैं ताकि महिलाएं सिलाई का कार्य सीखकर अपना रोजगार शुरु कर सकें। उन्होने कहा कि सामाजिक संस्था यूथ वीरांगना द्वारा समय समय पर समाजहित के अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इसी के चलते एक ही दिन में तीन गांवों में सिलाई सैंटर व एक गांव में स्टड़ी सैंटर खोला गया है ताकि बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकें। वहीं सिलाई सैंटरों का उद्घाटन अवसर पर पहुंचे गणमान्य जनों ने संस्था की सदस्यों की खूब सराहना की और आशा जताई कि संस्था द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार के समाजहित के कार्य किए जाते रहेंगें। इस अवसर पर संस्था की सदस्य सुमन, सुषमा, रीना, ममता, चरणजीत, कविता सहित अन्य मौजूद रहे।