विधानसभा के बाहर बैनर लगाकर जमीन पर धरना देकर बैठ चुके हैं अंबाला सिटी के विधायक
दूसरी बार अंबाला सिटी से विधायक बने असीम गोयल उठा रहे हैं किसानों का मुद्दा
हरियाणा की अनाज मंडियों में हो रही है धान की बेकद्री
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़,7 सितंबर। हरियाणा की मंडियों में धान की हो रही बेकद्री को लेकर जहां किसान और आढ़ती परेशान हैं,वहीं विपक्षी दलों के नेताओं के साथ अब सत्ता पक्ष के एक विधायक ने भी मोरचा खोल दिया है। भाजपा के अंबाला सिटी से दूसरी बार विधायक चुने गये असीम गोयल भी किसानों की परेशानियों को लेकर हरियाणा विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ चुके हैं। इस प्रकार उन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोरचा खोल दिया है।
असीम गोयल ने मंडी में धान की बेकद्री को लेकर किसानों को हो रही परेशानी के लिये खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को दोषी ठहराया है। असीम गोयल ने धरना स्थल पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास को दोषी ठहराते हुए बैनर लगा रखा है,जिस पर लिखा है,पीके दास जी होश में आओ किसानों व्यापारियों और मजदूरों को मत सताओ।