न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। तीन छात्रों ने सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के छात्र चाकू के प्रहार से हमला कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया है। कुरुक्षेत्र जिला के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में घायल छात्र को दाखिल कराया गया है। एमरजेंसी वार्ड में उपचाराधीन छात्र की हालत खतरे से बाहर है। जिला कुरुक्षेत्र के ही गांव गढ़ी रोड़ान वासी छात्र प्रदीप कुमार ने बताया कि सोमवार को वह स्कूल में था और उस वक्त 2 छात्र एक अन्य नवयुवक के साथ आए और हमला करके फरार हो गए। इस हमले में पेट में और जांघ पर चाकूल लगने के बाद वह लहूलुहान होकर जमीन कर गिर गया था। वारदात पिछले कुछ दिनों से चल रहे विवाद से जुड़ी बताई जा रही है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।