कुवि के सीनेट हॉल में मनाया जाएगा हिन्दी दिवस
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में हिन्दी दिवस के अवसर पर युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग व इंस्टीट्यूट ऑफ इन्टीग्रेटिड एंड ऑनर्स स्टड़ीज के हिन्दी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन 14 सितंबर 2022 को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में प्रातः 10 बजे आयोजित किया जा रहा है जिसमें कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा मुख्यातिथि होंगे। यह जानकारी लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने दी। उन्होंने बताया कि हिन्दी दिवस के अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ साहित्यकारों एवं विद्वानों को विश्वविद्यालय की ओर से सम्मानित करेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. महासिंह पूनिया ने बताया कि हिन्दी दिवस के अवसर पर प्रो. हिम्मत सिंह सिन्हा, डॉ. उषा लाल, मंगल राम आत्रेय, प्रो. भीम सिंह, हरिकृष्ण द्विवेदी, प्रो. दिनेश दधीचि, डॉ. शैल तिवारी, डॉ. कामराज, रत्न चंद सरदाना, प्रो. मोना कौशिक, डॉ. प्रशस्यमित्र शास्त्री, प्रो. सुभाष चन्द्र, सुश्री गैब्रिएला मार्काेवा सहित अनेक विद्वानों को सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर बुल्गारिया से विशेष रूप से भारत पहुंची प्रो. मोना कौशिक तथा सुश्री गैब्रिएला मार्काेवा विश्व में हिन्दी के विकास पर अपने विचार अभिव्यक्त करेंगी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में हिन्दी के विकास में योगदान देने वाले साहित्यकार भी हिन्दी का विश्व में विकास विषय पर अपने विचार अभिव्यक्त करेंगे। इसके साथ ही हिन्दी विभाग के शोधार्थी छात्र एवं शिक्षक इस कार्यक्रम के माध्यम से हिन्दी के विकास की सम्भावनाओं विद्वानों के विचारों के माध्यम से रूबरू होंगे। डॉ. महासिंह पूनिया ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यातिथि कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ ‘कामायनी की आधुनिकता’ पुस्तक का विमोचन भी करेंगे।