कुवि के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान में हिंदी दिवस पर ‘आओ हिंदी को आगे बढ़ाये’ कार्यक्रम आयोजित
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। रोजगार, स्वरोजगार और जनहित के कार्य को आगे बढ़ाती हिंदी, सबको सरल सौम्य बनाती हिंदी, ये कहना है, जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान की निदेशिका प्रोफेसर बिंदु शर्मा का, जो हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय कार्यक्रम ‘आओ हिंदी को आगे बढ़ाये’ में मुख्य वक्ता बोल रही थी। उन्होंने कहा कि भारत के मीडिया क्षेत्र में वर्तमान में सबसे अधिक हिंदी में समाचार-पत्र, पत्रिकाएं, चौनल, वेबसाइट, न्यूजपोर्टल संचालित है जिससे लोगों को अधिक रोजगार, स्वरोगार के अवसर मिल रहे हैं।
इस अवसर पर संस्थान की सहायक प्राध्यापिका डॉ. मधुदीप सिंह ने कहा कि भारत में हिंदी ही ऐसी भाषा है जो अधिक से अधिक लोगों को एक साथ जोड़ सकती है। संस्थान के सहायक प्राध्यापक डॉ. अभिनव ने कहा कि कोई भी भाषा आपको संस्कृति, सभ्यता, रिति-रिवाज सिखाती है जिससे अधिक से अधिक समाज को समझने का अवसर मिलता है।
संस्थान के सहायक प्राध्यापक डॉ. रोशन मस्ताना ने कहा कि अच्छे विचार केवल आपको अपनी मातृभाषा में ही आ सकते हैं, संस्थान की सहायक प्राध्यापिका डॉ. रोमा सिंह ने कहा कि आज की वर्तमान पीढ़ी को हिंदी की तरफ अधिक से अधिक आकर्षित होना चाहिए ताकि वे अपनी संस्कृति, इतिहास को समझ सके। है। विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रदीप राय ने कहा कि हिंदी दिवस मनाने की जरूरत आखिर क्यों पड़ी ? तथा किस तरह से वर्तमान में हिंदी विश्व स्तर पर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर कंवरदीप शर्मा ने कहा कि हिंदी को राजभाषा के तौर पर मान्यता दिलाने के लिए वे भारत सरकार से पत्र व्यवहार करेंगे। इस अवसर पर संस्थान के विद्यार्थियों ने कविता, गजल, गानें गाकर हिंदी का गुणगान किया। मंच का संचालन कर रहे बीए जर्नलिज्म के पांचवे सेमेस्टर के विद्यार्थी अनिल कुमार ने कहा कि मां मातृभूमि मातृभाषा से जुड़ा व्यक्ति हर तरह से सफलता पाता है। इस अवसर पर डॉ. तपेश किरण, सचिन, कंचन, अर्पणा, सचिन कुमार, गुरदीप धीमान और विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।