हिंदी दिवस पर आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम
समाचार वाचन प्रतियोगिता एवं आदर्श वाक्य प्रतियोगिता की गई आयोजित
डॉ. प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर मारकंडा नेशनल कॉलेज शाहाबाद मारकंडा में अपने तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें समाचार वाचन प्रतियोगिता एवं आदर्श-वाक्य प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को उच्च कोटि की सोच रखने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के माध्यम से हुआ। महाविद्यालय के प्रधान यशपाल वधवा, प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम की संयोजिका डॉ.शालिनी शर्मा, सह-संयोजिका प्रो.भाविनी एवं डॉ. दिव्या ने मां सरस्वती को श्रद्धासुमन अर्पित किए। मंच संचालन प्रो. भाविनी एवं डॉ. दिव्या ने मिलकर किया।
संयोजक डॉ. शालिनी शर्मा ने आयोजन के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए हिंदी के प्रति प्रत्येक बुद्धिजीवी की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए बताया कि समाचार-पत्र वाचन प्रतियोगिता हिंदी में करवाने का उद्देश्य विद्यार्थियों के संचार कौशल को निखारने एवं तत्कालिक विषयों पर जानकारी बढ़ाना था। उन्होंने बताया कि आदर्श वाक्य प्रतियोगिता की तैयारी में प्रतिभागियों ने बहुत से महान विचारकों को पढ़ा और सीखा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया और कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी भारत माता के मस्तक का वो सम्मान है जो राष्ट्र को गौरान्वित करता है। हिंदी के प्रति प्रेम और आस्था का परिणाम है कि मातृभाषा को सरलता के साथ प्रयोग किया जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को दोनों विधाओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर कुल 51 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
समाचार वाचन करते हुए विद्यार्थियों के चेहरे की गंभीरता, कुशलता और परिधान का भी निरीक्षण किया गया। आदर्श वाक्य प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बहुत से महापुरुषों के विचारों को सम्मिलित किया और मौज के साथ प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शुद्ध हिंदी का प्रयोग करते हुए मंच संचालक एवं विद्यार्थी अत्यंत शालीन दिखाई दिए। आदर्श वाक्य वाचन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दीपिका, चरणजीत कौर द्वितीय पुरस्कार रमनदीप, तृतीय पुरस्कार जन्नत और मानसी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। समाचार पत्र वाचन प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार काजल, द्वितय पुरस्कार तरनदीप को और तृतीय पुरस्कार रणवीर और वर्षा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षक प्रो. मंजु गुप्ता, प्रो.एस.एस. काजल, प्रो.सुरेश और डॉ.प्राची, सोनिया, कपिल, हरीश और गैर-शिक्षक गण उपस्थित रहे।