न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान के 8 विद्यार्थी बेंगलुरु की प्रसिद्ध आईटी कम्पनी एडीपी प्राइवेट लिमिटेड में चयनित हुए हैं। इस अवसर पर कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने चयनित विद्यार्थियों एवं यूआईईटी निदेशक को बधाई देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के साथ-साथ संस्थान के लिए बड़े हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र देश ही नहीं अपितु विदेशों में अहम पदों पर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का यूआईईटी संस्थान दिन प्रतिदिन प्लेसमेंट के क्षेत्र में उन्नति कर रहा है। कुवि कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा ने भी विद्यार्थियों के चयन पर प्रसन्नता प्रकट की है।
कुवि के डीन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी व निदेशक यूआईईटी संस्थान प्रो सुनील ढींगरा ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के कुशल मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के हित के लिए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के क्षेत्र में निरंतर उन्नति कर रहा हैं। उन्होंने बताया कि आईटी में प्रमुख स्थान रखने वाली एडीपी प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरु की कम्पनी में एमएम यूनिवर्सिटी मुलाना में हुए पूल केंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 8 विद्यार्थियों का चयन संस्थान के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जहाँ भी कैम्पस ड्राइव में प्लेसमेंट के लिए जाते हैं वहां पर मेजबान संस्थान के साथ बराबर प्लेसमेंट प्राप्त करते हैं जिसका श्रेय संस्थान के विद्यार्थियों की कौशल तकनीक को जाता है क्योंकि कौशल तकनीक के कारण हमारे विद्यार्थियों का कंपनी में तकनीकी साक्षात्कार बड़ा प्रभावशाली होता है।
संस्थान के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट अधिकारी डॉ निखिल मारीवाला व डॉ संजीव आहूजा ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग से जितेश बंसल इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, प्रकृति कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, अजय मोंगा इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, निष्कर्ष शर्मा कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, रजत नागर इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, वैभव शुक्ला कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, पल्लवी कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, शुभम सिंह रावत कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की प्लेसमेंट हुई है जिनको 6 लाख वार्षिक पैकेज ट्रेनिंग के दौरान दिया जाएगा।