विक्रमजीत डोलके ने थामा कांग्रेस का दामन
न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। समाजसेवी विक्रमजीत डोलके ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। समाजसेवी से कांग्रेस नेता बने विक्रमजीत डोलके ने बताया कि उन्हें दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष उदयभान व राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। विक्रमजीत ने बताया कि उनका लक्ष्य हल्के में पार्टी को मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार की किसान व जनविरोधी नीतियों के कारण आज जनता परेशान है और प्रदेश में बदलाव की लहर चल चुकी है। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी की आजादी गौरव यात्रा के दौरान प्रदेशाध्यक्ष उदयभान विक्रमजीत डोलके के निवास पर पहुंचें थे और तभी से यह अटकलें लगाई जा रही थी कि विक्रमजीत जल्द कांग्रेस पार्टी में शामिल होगें। लोगों की माने तो विक्रमजीत पिछले अनेक वर्षो से हल्के में समाजसेवा के कार्य कर रहे है। जिससे उनकी पैठ हल्के के हर वर्ग में बनी हुई है। विक्रमजीत डोलके के पार्टी में शामिल होने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। सुनील, आशीम, रोहित रहल, गुरनेक सिंह, राजकुमार, सतीश आदि कार्यकर्ताओं ने विक्रमजीत डोलके का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया और शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।