युवाओं ने रक्तदान कर दी प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई
सांसद ने गांव बारना के विकास के लिए 22 लाख रुपए की ग्रांट देने की घोषणा की
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारना में उमंग समाजसेवी संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुरुक्षेत्र लोकसभा के सांसद नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे व थानेसर के विधायक सुभाष सुधा ने शिविर की अध्यक्षता की। वहीं भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा व युवा भाजपा नेता साहिल सुधा विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे। यहां पहुंचने पर संस्था के अध्यक्ष देवीलाल बारना व गुरविंद्र सिंह के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। ग्रामीणों ने अतिथियों को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान सांसद नायब सिंह सैनी ने 22 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। जिसमें 11 लाख रुपए ग्राम पंचायत बारना व 11 लाख रुपए डेरा रामनगर के विकास कार्य के लिए भी देने की घोषणा की।
सांसद नायब सैनी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता है, 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा जिसके तहत रक्तदान शिविरों सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उमंग समाजसेवी संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन सराहनीय है। रक्तदान महादान है जो रक्तदाता हैं वे महादानी हैं। थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही संभव हो पाया है। आज भाजपा सरकार में पूरे देश में विकास की गंगा बह रही है। ऐसे युगपुरुष के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना उमंग संस्था का सराहनीय कार्य है। उनका प्रयास है कि क्षेत्र की सभी समस्याओं का निदान हो। बारना के ग्रामीणों ने कई समस्याएं उनके सामने रखी हैं जल्द ही सीएचसी से गांव को जोडऩे वाली सडक़ का निर्माण कार्य किया जाएगा। सीएचसी में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी व थोड़ी बहुत जो स्टाफ की कमी है उसे पूरा कर लिया जाएगा।
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है। आज चाय बेचने वाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री है और देश को पूरी दुनिया में चमका रहे हैं। युवा मोर्चा द्वारा संकल्प लिया गया है हर विधानसभा में रक्तदान शिविरों के आयोजन करने का संकल्प लिया है। पूरे हरियाणा में उन्होंने 11 हजार यूनिट रक्त एकत्रित करने का टारगेट लिया गया है। कार्यक्रम को युवा भाजपा नेता साहिल सुधा, क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष धर्मपाल चौधरी, ब्लॉक समिति के निवर्तमान चेयरमैन देवीदयाल शर्मा, भाजपा नेता गुरविंद्र सिंह, नारायण दत्त व अन्य ने संबोधित किया। इस मौके पर भगवान परशुराम कॉलेज के प्रिंसिपल योगेश्वर जोशी, सीएचसी एसएमओ डा. अंजू बाला, उमंग के उपाध्यक्ष महेंद्र पाल शर्मा, मोलू राम, राहुल बारना, निवर्तमान सरपंच शिवकुमार, पूर्व सरपंच ज्ञानी राम, दलबीर सिंह, सुखविंदर सिंह, ओमप्रकाश, राजेंद्र कुमार, संजीव कुमार बूरू, मोहित पाराशर, बूटा सिंह, सुनील मेहरा हथीरा, छिंदा राम, सुरजीत, बिल्लू दयालपुर, अंग्रेज कश्यप, रति राम, बब्ली कश्यप, सुभाष शर्मा, राजेश, सुरेंद्र, विक्रम, रघुबीर सिंह, महावीर, सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।