दिल्ली के चार लाख बच्चों ने प्राइवेट छोड़ सरकारी में लिया दाखिला : दिनेश प्रताप सिंह
एक भी स्कूल बंद नहीं होने देगी आम आदमी पार्टी : अनु कादयान
गरीबों के बच्चों को अनपढ़ रखना चाहती है खट्टर सरकार : अरुण हुड्डा
स्कूलों, शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं की राजनीति करेगी आम आदमी पार्टी : नवीन सांपला
न्यूज डेक्स संवाददाता
गढ़ी सांपला, रोहतक। आम आदमी पार्टी की शिक्षा अधिकार पंचायत रविवार को गढ़ी सांपला किलोई हलके के गांव किरसेंटी के राजकीय विद्यालय में आयोजित हुई। इसमें आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह, दिल्ली से एक्स एमएलए सुखबीर दलाल, यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष अरुण हुड्डा, महिला प्रदेशाध्यक्ष अनु कादयान और युवा नेता और मशहूर सिंगर केडी दनोदा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन विधानसभा अध्यक्ष नवीन सांपला ने किया।
मुख्यातिथि और मुक्यवाक्ता प्रदेश सह प्रभारी आम आदमी पार्टी दिनेश प्रताप सिंह ने खट्टर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने एक तरफ तो बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी है। दूसरी तरफ अब बच्चों के स्कूलों पर ताला लगा कर प्रदेश के स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था भी ठप कर देना चाहती है। उन्होंने कहा एक तरफ आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के स्कूलों का कायाकल्प करने का काम किया है। दिल्ली में वर्ल्ड क्लास सरकारी स्कूलों के बच्चे सीधे आईआईटी और नीट की परीक्षा पास कर रहे हैं। दूसरी तरफ प्रदेश के बीजेपी सरकार प्रदेश के स्कूलों पर ताला लगाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में दिल्ली में चार लाख बच्चों ने प्राइवेट स्कूल को छोड़ कर सरकारी स्कूलों में दाखिल लिया है।
आम आदमी पार्टी की महिला विंग की अध्यक्ष अनु कादयान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ये सरकार गरीबों के बच्चों को अनपढ़ रखना चाहती हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी इस सरकार की मंशा पूरी नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के एक भी स्कूल को बंद नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की खून पसीने की मेहनत से 1953 में ये स्कूल बना था, लेकिन सरकार ने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर स्कूल पर ताला लगवा दिया। उन्होंने खट्टर सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि एक भी स्कूल को बंद नहीं होने दिया जाएगा।
वहीं आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष अरुण हुड्डा ने भी पंचायत को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार गरीबों, किसानों, कमेरों और मजदूरों की विरोधी सरकार है। आम आदमी पार्टी स्कूलों को बंद करके इनके बच्चों को अनपढ़ रखना चाहती है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एक भी स्कूल को बंद नहीं होने देंगे। आने वाले समय में ये जनता अपनी वोट की चोट से जवाब देने का काम करेगी। उन्होंने कहा अपने बच्चों के भविष्य के लिए जाग जाओ, और दो साल तक हमारा साथ देने का काम करो। आने वाले समय में 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाकर प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों को वर्ल्डक्लास बनाने का काम करेंगे।
आम आदमी पार्टी के सांपला विधानसभा अध्यक्ष नवीन सांपला ने कहा कि पिछले 20 दिन से स्कूल के बाहर धरना चल रहा है। देश का भविष्य आज सड़कों पर है। इससे पिछली सरकारों ने भी स्कूलों पर ताला लगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी एक भी स्कूल को बंद नहीं होने देगी। आने वाले दिनों में प्रदेश भर में आंदोलन को तेज करने का काम करेंगे और खट्टर सरकार जब तक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करती रहेगी, चैन से नहीं बैठेंगे। इस अवसर पर मध्य जोन अध्यक्ष अश्विनी दुलहेड़ा, सीवाईएसएस प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनकड़, जोन सचिव नवीन गौड़, रवि ओहल्याण, विक्रम, अनिल,सुमित, रविन्द्र,जगवीर, बिजेंद्र, अजय, रामेहर,अमित, साहिल, प्रदीप कुंडू, रोशन,नीरज जांगड़ा,धीरज यादव,मोहित, अंकुर, बादल,अरुण योगी,मैडी, विष्णु पंवार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।