उपायुक्त ने ब्रहमसरोवर व सन्निहित सरोवर के कार्यों की गुणवता को होगी जांच
जांच के लिए कमेटी गठित, श्रीकृष्ण सर्किट के तहत चल रहे प्रोजैक्टस को तेजी से करें पूरा-बराड़
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 8 अक्टूबर। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि श्रीकृष्ण सर्किट के तहत ज्योतिसर, ब्रहमसरोवर, सन्निहित सरोवर व अन्य तीर्थ स्थलों पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। इन निर्माण कार्यों में अगर किसी भी स्तर पर गुणवता में कमी पाई गई तो सम्बन्धित अधिकारी और एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इतना ही नहीं ब्रहमसरोवर और सन्निहित सरोवर पर किए गए विकास कार्यों की गुणवता में कमी पाए जाने से सम्बन्धित शिकायत मिलने पर एक कमेटी का भी गठन करने के आदेश दिए गए है।
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में श्रीकृष्ण सर्किट के तहत किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रही थी। इससे पहले उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने ज्योतिसर, ब्रहमसरोवर, सन्निहित सरोवर व अन्य तीर्थ स्थलों पर श्रीकृष्ण सर्किट के तहत चल रहे प्रोजैक्ट की प्रगति रिपोर्ट केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, सीईओ कपिल शर्मा व अन्य अधिकारियों से हासिल की है। उन्होंने केडीबी के एक सदस्य द्वारा ब्रहमसरोवर और सन्निहित सरोवर पर श्रीकृष्ण सर्किट के तहत किए गए विकास कार्यों की गुणवता पर प्रश्न उठाया।
इस विषय को गम्भीरता से लेते हुए उपायुक्त ने एक कमेटी का गठन करने के आदेश दिए है, इस कमेटी में कार्यकारी अभियंता और प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे। यह कमेटी निर्माण कार्यों की गुणवता को जांचकर शीघ्र अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। उन्होंने ज्योतिसर में चल रहे महाभारत थीम प्रोजैक्टस सहित अन्य भवनों के निर्माण कार्य की रिपोर्ट हासिल करते हुए कहा कि ज्योतिसर में चल रहे सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने का प्रयास किया जाए।
इसके अलावा उन्होंने पब्लिक एड्रैस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा, मल्टी मीडिया लेजर शो, कैफेटेरिया, शौचालय, शापिंग एरिया, वाई-फाई व सिक्योरिटी सिस्टम सहित अन्य विकास कार्यों पर तेजी के साथ कार्य करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ काम करना सुनिश्चित करेंगे और लापरवाही सहन नहीं की जाएग। इस मौके पर केडीबी सदस्य उपेन्द्र सिंघल, एक्सईन अमित मनोचा, नप सचिव केएल बठला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।