मानवाधिकार विषय पर क्षमता वृद्धि सर्टिफिकेट कोर्स का शुभारंभ
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल की कन्याओं को शिक्षित करने के लिए गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय लोहार माजरा के वाणिज्य विभाग और पंजाबी विभाग ने हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में नेतृत्व सक्षम कुशलता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसी के साथ इतिहास और राजनीतिक विभाग द्वारा मानवाधिकार विषय पर 30 घंटों का क्षमता वृद्धि सर्टिफिकेट कोर्स का शुभारंभ किया गया। इन में महाविद्यालय की सभी संकायों की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
प्रमाणित प्रशिक्षिका लवलीना हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट के इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रही। कार्यक्रम की शुरुआत में उन्होंने पूरे कोर्स की विषय वस्तु संक्षेप में बताई। इसके पश्चात उन्होंने पावर ऑफ इंटेंशन,लिविंग लाइब्रेरी का महत्व बताते हुए कहा कि हमें जिंदगी में जो भी लक्ष्य प्राप्त करना है तो उसके लिए पूरी लगन से मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि हम दैनिक जीवन में प्रत्येक व्यक्ति से कुछ न कुछ सीखते हैं। अंत में उन्होंने छात्राओं को मेडिटेशन करवाया। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने प्रमाणित प्रशिक्षिका का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमें अपनी दिनचर्या में रोज मेडिटेशन करना चाहिए तथा अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरी लगन से मेहनत करनी चाहिए।