बोटनी विभाग के डॉ. सोमवीर जाखड़ होर्टिकल्चर विभाग के इंचार्ज बने
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के आदेशानुसार इंस्टिट्यूट ऑफ इंटिग्रेटिड एंड ऑनर्स स्टडीज के बोटनी विषय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनिल गुप्ता को तुरंत प्रभाव से विश्वविद्यालय का मुख्य सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है। बोटनी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. सोमवीर जाखड़ को होर्टिकल्चर विभाग का इंचार्ज नियुक्त बनाया गया है। यह जानकारी लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने दी।