राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनने का किया गया निवेदन, प्रस्ताव पास
न्यूज़ डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़ । कांग्रेस के प्रदेश रिटर्निंग ऑफिसर एवं पूर्व सांसद श्री ताराचंद भगोरा की अध्यक्षता में आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए प्रतिनिधियों और विधायकों की कांग्रेस कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, कार्यकारी अध्यक्ष, पार्टी विधायक और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए।
ताराचंद भगोरा की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य, प्रदेश चुनाव समिति व राज्य के AICC सदस्यों को नामित करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को सर्वसम्मति से अधिकृत करने का प्रस्ताव पेश किया गया। वरिष्ठ नेताओं ने इसका अनुमोदन किया और सभी प्रतिनिधियों ने हाथ उठाकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पास किया।
बैठक से पीआरओ भगोरा और एपीआरओ के प्रस्थान के बाद चौधरी उदयभान ने राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाए जाने से संबंधित प्रस्ताव बैठक में रखा। भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया। प्रस्ताव में कहा गया कि श्री राहुल गांधी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाए। प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि राहुल गांधी जी से निवेदन करते हैं कि वह सभी की भावनाओं का ध्यान रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र भरने की कृपा करें। एकबार फिर सभी पार्टी प्रतिनिधियों ने हाथ उठाकर सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को पारित किया। जब प्रतिनिधियों से पूछा गया कि क्या कोई दोनों प्रस्तावों के विरोध में है तो किसी ने भी विरोध में हाथ नहीं उठाया।
प्रस्ताव में राहुल गांधी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की भी भरपूर सराहना की गई। साथ ही हरियाणा आने पर इस यात्रा में ऐतिहासिक भागीदारी का आश्वासन भी दिया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने संबोधन में सभी नेताओं व प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि राहुल गांधी यात्रा के हरियाणा आने पर उसका जोरदार स्वागत किया जाए और अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूत भागीदारी को सुनिश्चित किया जाए।