हरियाणा,पंजाब, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश की बैंड पार्टियां बढ़ाएंगी शोभायात्रा शोभा
शिव बारात और हनुमान जी की भव्य झांकियां और कुरुक्षेत्र से आए कलाकार राधा कृष्ण नृत्य की देंगे प्रस्तुति
न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में 26 सितंबर को नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के बैंड हिस्सा लेंगे। अग्रवाल महासभा के प्रधान उमेश गर्ग ने बताया कि जयंती की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस बार जयंती को विशाल स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में मेरठ से शहनाई वादक भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा शिव बारात और हनुमान जी की भव्य झांकियां भी होंगी। कुरुक्षेत्र से आए कलाकार राधा कृष्ण नृत्य की भव्य प्रस्तुति देंगे।
उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को प्रातः महाराजा अग्रसेन पार्क में महाराज जी की प्रतिमा पर तिलक एवं माल्यार्पण होगा जिसके मुख्य अतिथि लवलेश सिंगल होंगे। वहीं समाजसेवी आरडी गुप्ता ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद देवी मंदिर प्रांगण में विश्व शांति के लिए हवन यज्ञ किया जाएगा जिसमें डॉ पीयूष अग्रवाल मुख्य यजमान होंगे। करनाल के उद्योगपति रामअवतार शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 27 सितंबर को सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह होगा जिसमें नीरज गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता और राजीव गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे।
समारोह में नवनिर्वाचित पार्षद अमित सिंघल, पंकज सिंगला और आरती सिंगला के साथ-सथ 70 वर्ष से ऊपर वरिष्ठ अग्रवाल बंधुओं को भी सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर महासभा के चेयरमैन पवन गर्ग, संरक्षक डॉ प्रदीप गोयल, उप प्रधान राजीव गर्ग, महासचिव तिलक राज अग्रवाल, नवीन गुप्ता, नरेंद्र गर्ग, विजय भूषण गर्ग, विजय मित्तल, पंकज सिंगला, बसंत गुप्ता, राजेश सिंगला सर्राफ, अनिल गोलपुरा, अनुज गुप्ता और गुरचरण सिंगल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।