राजस्व से संबंधित विभिन्न मामलों का 15 दिन में करें निपटान- उपायुक्त यशपाल
कब्जा हटवाने व रिकवरी को लेकर भी होगी कानूनी कार्यवाही
कब्जा करने वाले तथा बकाया राशि न देने वाले नहीं लड़ सकेंगे पंचायती चुनाव
राजस्व से जुड़े मसलों को लेकर डीसी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक।उपायुक्त यशपाल ने राजस्व विभाग से संबंधित विभिन्न मामलो का 15 दिन के भीतर निपटान करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त आज अपने कार्यालय में राजस्व विभाग के विभिन्न विषय को लेकर समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि स्टैंप एक्ट व पंजाब विलेज कॉमन लैंड एक्ट की धारा-7 के अंतर्गत आने वाले मामलों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जमाबंदी व इंतकाल से संबंधित तमाम विचाराधीन मामले 15 दिन के भीतर निपटाए जाएं।
जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश देते हुए उपायुक्त यशपाल ने कहा कि जिन लोगों ने पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है, उनकी सूची तुरंत उपलब्ध कराई जाए और ऐसे कब्जों को एक माह के भीतर हटवाया जाए। इसके साथ-साथ उन्होंने तहसीलदारों को निर्देश देते हुए कहा कि लंबित आबियाना शुल्क, सरकारी संपत्ति का गबन व अन्य बकाया सरकारी रिकवरी की सूची भी जल्द से जल्द तैयार करके उपलब्ध करवाएं ताकि इस संदर्भ में आगामी कार्रवाई की जा सके। उपायुक्त यशपाल ने स्पष्ट किया कि अगर कोई व्यक्ति अवैध कब्जे नहीं हटाता है अथवा सरकारी पैसा जमा नहीं करवाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाना लाजमी है।
उपायुक्त यशपाल ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति ने पंचायती भूमि पर नाजायज कब्जा कर रखा है और पंचायत की राशि उसकी ओर बकाया है तो ऐसा व्यक्ति निकट भविष्य में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के किसी भी पद पर चुनाव नहीं लड़ सकेगा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल, रोहतक के एसडीएम राकेश कुमार सैनी, महम के एसडीएम दलवीर फौगाट, नगराधीश मोहित महराना सहित तहसीलदार, डीडीपीओ अजीत चहल व राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।