जयपुर।राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर प्रवास पर आए गोवर्धन पीठ पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती जी से बुधवार को मानसरोवर स्थित माहेश्वरी समाज के जनोपयोगी भवन में भेंट की। राज्यपाल मिश्र ने इस दौरान स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती जी को शॉल भेंट कर उनका अभिनंदन किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पहले उन्होंने स्वामी जी से धर्म, नीति, समाज सहित विभिन्न विषयों पर शास्त्र सम्मत चर्चा की।