निशुल्क चिकित्सा शिविर में 151 की जांच
डॉ प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। शुगर फेड के चेयरमैन एवं विधायक रामकरण काला ने कहा कि अच्छी सेहत के लिए नियमित समय पर स्वास्थ्य की जांच कराना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य से ही मानव अच्छा कार्य करने में सक्षम होता है। काला आज स्थानीय सहकारी चीनी मिल में आयोजित दो दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चीनी मिल ने मिल के कर्मचारियों, अधिकारियों एवं उनके आश्रितों के लिए मेगा हेल्थ कैंप लगाकर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है और ऐसा कार्य सभी चीनी मिलों में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास होगा कि प्रदेश की सभी मिलों में इस तरह के कैंप आयोजित किए जाएं। शुगर मिल के एमडी राजीव प्रसाद ने रामकरण काला का मिल परिसर में आने पर स्वागत किया। प्रसाद ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है और अच्छे स्वास्थ्य से व्यक्ति की कार्य क्षमता में भी वृद्धि होती है। बुधवार को कैंप में पीजीआई के डॉ अशोक गुप्ता ने दृष्टि आई अस्पताल पंचकूला की टीम के सहयोग से शिविर में 151 अधिकारियों कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों की आंखों की जांच की। इस अवसर पर शुगर मिल के डायरेक्टर नरेंद्र घराडसी, बलदेव कल्याण, तून खान, मिल के सीएओ दीपक खटोड़, चीफ इंजीनियर सुभाष चंद्र, सेल्स मैनेजर राजीव धीमान, श्रम कल्याण अधिकारी मोहित गर्ग, डिप्टी चीफ इंजीनियर मनीष अग्रवाल और दोनों कर्मचारी यूनियन के प्रधान सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।