विधायक सुभाष सुधा के आदेशों पर जीएम रोडवेज ने अधिकारियों को दिए निर्देश
जीएम रोडवेज ने एक कर्मचारी की उमरी चौक पर लगाई डयूटी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उमरी चौक के आस-पास के सेक्टरों और गांव के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। इस चौक पर अब चंडीगढ या पंजाब जाने के लिए बस सेवा मिलेगी। इस सेवा को शुरू करने के आदेश विधायक सुभाष सुधा ने जीएम रोडवेज को जारी किए थे। इन आदेशों के बाद उमरी चौक पर चंडीगढ़ जाने के लिए बस का ठहराव करना शुरू कर दिया है। इसके लिए जीएम रोडवेज ने बकायदा विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के साथ-साथ उमरी चौंक पर एक कर्मचारी की भी नियमित रूप से भी डयूटी लगा दी है।
सेक्टर 30 और आस-पास के लोगों ने कुछ दिन पूर्व विधायक सुभाष सुधा द्वारा लगाए गए खुले दरबार में उमरी चौक पर चंडीगढ़ जानेे के लिए बसों के ठहराव की मांग को रखा था। इस खुले दरबार में रखी समस्या को लेकर विधायक सुभाष सुधा ने जीएम रोडवेज अशोक मंजाल को जनहित को जहन में रखते हुए उमरी चौंक पर चंडीगढ जाने के लिए बसों का ठहराव करने के आदेश दिए थे। इन आदेशों पर अमल करते हुए परिवहन विभाग कुरुक्षेत्र के महाप्रबंधक अशोक ने तुरंत प्रभाव से उमरी चौंक पर चंडीगढ़ की तरफ जाने वाली बसों का ठहराव करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए है। इन निर्देशों के बाद उमरी चौंक पर चंडीगढ की तरफ जाने वाली बसों ने रूकना शुरू कर दिया है।
परिवहन विभाग के महाप्रबंधक अशोक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विधायक सुभाष सुधा के आदेशों के बाद उमरी चौंक पर चंडीगढ जाने के लिए बसों का ठहराव शुरू हो गया है। अब लोगो को बस पकडने के लिए पिपली या नए बस स्टैंड जाने की जरूरत नहीं है। इस सेवा से लोगो को उमरी चौंक से बस सुविधा मिल पाएगी। इसके लिए लिखित आदेश भी जारी किए गए है और एक कर्मचारी की नियमित रूप से डयूटी भी लगा दी है ताकि बसों के ठहराव को सुनिश्चित किया जा सके। एक प्रश्न का जवाब देते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि निकट भविष्य में जरूरत पडी तो उमरी चौंक के दूसरी तरफ भी बसों का ठहराव करवा दिया जाएगा।
सेक्टर 30 निवासी डा.सुशील कुमार, डा.केवल कृष्ण, सेक्टर 29 निवासी अम्बर केसरवानी ने विधायक सुभाष सुधा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक के प्रयासों से सेक्टर वासियों की पुरानी मांग को पूरा किया गया है। उमरी चौंक से बस सेवा शुरू होने पर गांव उमरी, कलाल माजरा सेक्टर 30, सेक्टर 3, सेक्टर 29 जिंदल सिटी, वर्धमान सिटी, सुशांत सिटी, सेक्टर 4 व 8 के लोगों को भी फायदा होगा।