न्यूज़ डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए खेल प्रकोष्ठ में महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष राजदीप फौगाट व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद स्पोर्ट्स सेल में 91 हलका एवं ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की।
पार्टी द्वारा अंबाला हलके में सतनाम सिंह, अंबाला कैंट में विशाल सैनी, नारायणगढ़ में रोहताश गंदोली, मुलाना में लाली धालीवाल, भिवानी में जलजीत गिल, तोशाम में अजीत सिंह, बवानी खेड़ा में वेदपाल धनाना, लोहारू में मनोज कुमार, दादरी में सुकेंद्र, बाढ़डा में नवीन कुमार, झोझू कलां ब्लॉक में संजय सांगवान, बौंद कलां ब्लॉक में धर्मेंद्र झिंझर, फरीदाबाद में राजेश, पृथला में दिनेश तंवर, फरीदाबाद एनआईटी में मनीष तेवतिया, बड़खल में राहुल भड़ाना, बल्लभगढ़ में भविष्य यादव और तिगांव में नरेश को खेल प्रकोष्ठ का हलका प्रधान नियुक्त किया हैं।
फतेहाबाद हलके में सोरभ चौधरी, टोहाना में सुरेंद्र, रतिया में रविंद्र कुमार, गुरुग्राम में प्रदीप राघव, पटौदी में रविंद्र यादव, सोहना में भान सिंह खटाना, बादशाहपुर में कप्तान कौशिक, हिसार में जयदीप शर्मा, आदमपुर में योगेश काजला, नारनौंद में रोबिन कापड़ो, बरवाला में राहुल राजली, हांसी में राकेश, नलवा में सचिन सैनी, उकलाना में सुभाष, जींद में रामकुमार जलालपुर, उचाना में राकेश खरकभूरा, नरवाना में राजेंद्र कुमार, जुलाना में बिजेंद्र पहलवान, सफीदों में विनोद कुमार को खेल प्रकोष्ठ का हलका अध्यक्ष बनाया गया हैं।
झज्जर हलके में दीपक कुमार, बादली में अजय चाहर, बेरी में राजकुमार, बहादुरगढ़ में सतीश दलाल, करनाल में अंकित कुमार, घरौंडा में भाग सिंह, इंद्री में कुलदीप मदान, असंध में राजेश कुमार, नीलोखेड़ी में अभिषेक, कैथल में राजेश कुमार, गुहला में रमेश नंबरदार, पूंडरी में संदीप सिंह, कलायत में राजेश बूरा, थानेसर में कुलदीप, लाडवा में अनिल कुमार, शाहाबाद में महेश शर्मा, पिहोवा में मोहन नागरा, महेंद्रगढ़ में विनोद डालनवास, नारनौल में अनुराग मान, अटेली में कर्ण सिंह और नांगल चौधरी में अनिल गहली खेल प्रकोष्ठ के हलका अध्यक्ष होंगे।
नूंह हलके में मोहम्मद बासित, पुन्हाना में अमीर खान, फिरोजपुर झिरका में वाहिद खान, पंचकुला में शिवराम राणा, कालका में गुरदीप सिंह,पलवल में ओमवीर कुंडू, हथीन में गोरव पहलवान, होडल में लाला मितरो, पानीपत में अशोक राय, पानीपत ग्रामीण में कृष्ण अहलावत, इसराना में विरेंद्र बेनीवाल, समालखा में नीटू कुमार, रेवाड़ी में सोरभ लिसाना, कोसली में डिंपल यादव, बावल में साहिल साहलत, रोहतक में सुमित राणा, कलानौर में आजाद सिवाच, महम में कर्मवीर पहलवान, गढ़ी सांपला किलोई में अंकित कुमार, सोनीपत में साहिल, राई में आनंद सिंह, गन्नौर में अश्वनी मोर, खरखौदा में वेद वृत दहिया, बरोदा में सचिन मलिक, गोहाना में रणबीर पहलवान, सिरसा में कैलाश ढिल्लों,कालांवाली में आशिष कंबोज, डबवाली में सुखजिंद्र सिंह, ऐलनाबाद में राजेंद्र सिंह, रानियां में अजय पाल कस्वां, यमुनानगर में हरजिंद्र, जगाधरी में सूर्यकांत और रादौर में पंकज अलाहर को जेजेपी खेल प्रकोष्ठ का हलका प्रधान बनाया हैं।