भाजपा के वरिष्ठ नेता के पुत्र का रिसोर्ट ढहाया,एसआईटी गठित,पार्टी से किया बाहर
गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश करने ले जाते समय जनता का गुस्सा फूटा,गाड़ी को घेर दोनों को पीटा
न्यूज डेक्स उत्तराखंड
पौड़ी गढ़वाल। अंकिता भंडारी मर्डर केस में आरोपी पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद आर्य के पुत्र की फैक्टरी में गुस्साई जनता ने आग लगा दी,जबकि सरकार ने आरोपी के रिसॉर्ट को ढहाने के साथ भाजपा नेता को पार्टी से बाहर कर दिया है। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की है।भाजपा नेता के रिसोर्ट में कार्य करने वाली अंकिता भंडारी 17 सितंबर से लापता थी। आरोप लग रहे हैं कि भाजपा नेता और उसके साथियों ने अंकिता भंडारी को चिल्ला नदी में बहा दिया था,अंकिता भंडारी की लाश पुलिस ने चिल्ला नदी पावर हाऊस के पास से लाश बरामद की थी। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेजा गया है,जबकि इस मामले के तूल पकड़ने के बाद पौड़ी गढ़वाल की जनता का गुस्सा फूट गया,इन्होंने भाजपा नेता के पुत्र की फैक्टरी में आग लगा दी और जनता का गुस्सा भड़कते देख सरकार ने सख्त फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शुक्रवार रात को आरोपी पुलकित आर्य के रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलाया गया। आरोपी पुलकित उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री विनोद आर्य का पुत्र है। बताया जा रहा है कि 19 साल की अंकिता उनके रिसॉर्ट में रिशेप्सनिस्ट के पद पर सेवाएं दे रही थी और वहां अनैतिक गतिविधियों का खुलासा करने की धमकी देने पर आरोपियों ने उसकी हत्या कर डाली थी।
इस प्रकरण में पुलकित के साथ उसके दो साथियों में अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता और सौरभ भास्कर भी अरेस्ट हुए हैं,लेकिन गिरफ्तार के बाद कोर्ट में पेश करने जा रही गाड़ी को जनता ने घेर लिया और दोनों आरोपियों को जमकर पीटा और उनके कपड़े फाड़ डाले। पुलकित आर्य हाई प्रोफाइल सियासी परिवार से ताल्लुक रखता है। उसके पिता विनोद आर्य भाजपा नेता हैं और भाजपा OBC मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और यूपी के सह प्रभारी भी हैं। वहीं उसके भाई अंकित आर्य उत्तराखंड OBC कल्याण आयोग के उपाध्यक्ष हैं और उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा मिला हुआ है। यही वजह रही कि पूरे मामले में CM धामी को दखल देना पड़ा।इस हाइप्रोफाइल मामले के खिलाफ राज्य में हल्ला बोल का नारा बुलंद कर महिलाएं सड़कों पर उतरी और सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रही हैं।मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि दोषी कोई भी हो,उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।