न्यूज़ डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़ ।हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर में नवरात्रि कार्यक्रम 26 सितंबर सुबह मंगला आरती से शुरू हो जाएंगे । पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने बताया कि नवरात्रि महोत्सव को हर वर्ष की तरह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा और विधि विधान से परम्परानुसार पूजन – कार्यक्रम होंगे । उन्होंने आगे बताया कि मंदिर को रंग रोगन, पुष्प, लाइटों , इत्र, चुन्नी, इत्यादि से सजाया जा चुका है । सर्वप्रथम प्रातः 6 बजे से प्रतिदिन मंगला आरती की जाएगी । उसके पश्चात प्रातः कल 8:00 बजे शक्ति कलश पूजन होगा । प्रथम नवरात्र को ही प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण व भंडारे का आयोजन शुरू होगा , जिसमें व्रतधारियों के लिए व्रत प्रसाद की भी व्यवस्था होगी । 12 बजे माँ भद्रकाली जी की ज्योति रथ की पावन ज्योति प्रज्ज्वलित की जाएगी । शक्तिपीठ को देसी-विदेशी फूलों से भी सजाया जा चुका है । जिसके दर्शन भी श्रद्धालु कल से कर सकेंगे । दोपहर 1 बजे हरियाणा की सबसे लंबी व भव्य शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाई जाएगी , जिसमें लाल ध्वज, मंगल कलश, शक्ति त्रिशूल, धर्म ध्वज पताका,ढोल, राष्ट्रीय बैंड बाजे, भारत माता, नव दुर्गादुर्गा,शंकर काली , विष्णु लक्ष्मी इत्यादि की झांकियां होंगी । शोभायात्रा में हर बार की भांति इस बार भी माँ भद्रकाली जी की विशेष पीतल प्रतिमा, जिसकी पूजा-पाठ पीठाध्यक्ष परिवार द्वारा ही किया जाता है , भी मुख्य गर्भ गृह से निकल कर, नगर परिक्रमा में भक्तों को दर्शन देने के लिए शामिल होंगी और फिर से शाम को गर्भ गृह में प्रतिस्थापित की जाएगी ।
शोभायात्रा की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है । मंदिर की शोभायात्रा आयोजकों की भी आज लगातार मीटिंग चलती रही । रुट का निरीक्षण भी किया जा चुका है और हाल्ट पॉइंट निश्चित किए गए है ।शोभायात्रा स्वागत में शामिल कुरुक्षेत्र के सभी महान भक्तों सेवादारों द्वारा भी शोभायात्रा में शामिल भक्तों के लिए जगह जगह पंडाल लगाए जाएंगे जिसमें फलाहार, शोभायात्रा सम्मान इत्यादि की वस्तुएं भी वितरित की जाएगी । इस बार “वार्षिक महोत्सव ब्रोशर” को भी मां भद्रकाली जी के ज्योतिरथ से भक्तों में वितरित किया जाएगा । शोभायात्रा शाम 6 बजे वापिस मंदिर में प्रतिस्थापित होगी । उसके पश्चात शयन आरती होगी । मंदिर के सभी कार्यक्रमों का मंदिर के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण किया जाएगा । दिव्यांग भक्तों, बुजुर्गों और गोद मे बच्चों वाली महिलाएं के लिए दर्शन व्यवस्था अलग से की जाएंगी । पीठाध्यक्ष ने भक्तों से यह भी निवेदन किया कि अपने सुझाव ईमेल पर भेजें । पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने कुरुक्षेत्र वासियों और सभी भक्तों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया कि ऐसा भव्य नवरात्रि महोत्सव का कार्यक्रम कुरुक्षेत्र शहर में उनके पवित्र सहयोग से ही सम्भव हो पाया है ।इस मौके पर नरेंद्र वालिया, शिमला देवी, देवेंद्र गर्ग, सुनील शर्मा, संजीव मित्तल, हाकम चौधरी, डॉ.अन्नू पोल, निकुंज शर्मा, सुरजीत कुमार, राहुल कुमार, आशीष दीक्षित, राजकुमार, राजेन्द्र कुमार, इत्यादि सेवक उपस्थित रहे ।