न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।हरियाणा पुस्तकालय संघ के अध्यक्ष डा रूपेश गौड, के नेतृत्व में लाइब्रेरी प्रोफ़ेशनल ने विधायक सुभाष सुधा, हलका थानेसर को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की सरकार द्वारा स्थापित पुस्तकालयों में विशेषकर शिक्षण संस्थानों में महाविद्यालयों विद्यालयों व पब्लिक लाइब्रेरी में पुस्तकालयाध्यक्ष नियुक्ति की जाये। पिछले 45 वर्षों से हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में भी पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्तियां नहीं हुई है जिसके परिणाम स्वरुप पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान का कोर्स किए छात्रों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, बी लिब ,एम लीब ओर नेट पास / पीएचडी डिग्री धारक युवा बेरोजगारी की मार झेल रहै हैं
यही हाल प्रदेश के स्कूलों का भी है वहां पुस्तकालय तो बने हुए है पर योग्य पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्तियां भी लगभग पिछले 40 वर्षों से नहीं हुई है। पुस्तकालय एक ऐसा माध्यम होता है जिसमें बैठ कर पड़ने से बच्चो में पढ़ने की आदत उत्पन्न होती है। डॉक्टर गौड़ ने बताया कि स्कूल में पुस्तकालय कक्षा के नाम पर छात्रों को बहकाया जा रहा है और पुस्तकालय में अलमारियों में पुस्तकें धूल फांक रही हैं जिसके कारण छात्रों में पढ़ने की आदत विकसित नहीं हो पा रही है इसका प्रभाव उनके सर्वांगीण विकास पर होता है पिछले चार दशकों से हरियाणा के सरकारी कॉलेजों व स्कूलों में पुस्तकालयाध्यक्षों के पदों पर भर्तियाँ नहीं हुई । जिसके परिणाम स्वरुप पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान का कोर्स किए छात्रों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, बी लिब ,एम लीब ओर नेट पास विद्यार्थी बेरोजगारी की मार झेल रहै हैं।
पिछली सभी सरकारे इस प्रोफ़ेशन के डिग्री धारक विद्यार्थी यो की अनदेखी करके उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करती आई है और पिछले वर्ष 611 पुस्तकालय को ग्रामीण स्तर तक खोलने की घोषणा भी सरकार द्वारा की किंतु यह केवल घोषणा मात्र ही रह गई है अब तक इन पुस्तकालयों के लिए कोई स्थान भी निर्धारित नहीं किया गया है अपितु कंप्यूटर आदि उपकरणों को खरीद लिया गया है जो जिला पुस्तकालय में धूल फांक रहे हैं। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल से आशा की जाती है कि वो इस विषय को गंभीरता से लेते हुए सभी स्कूलों मैं जल्द से जल्द एक योग्य पुस्तकालय अध्य्क्ष की नियुक्ति करने मांग की गई। इस अवसर पर प्रदीप कुमार, सुखबीर सिंह और विकास कुमार आदि मौजूद थे।