न्यूज डेक्स हिमाचल
कुल्लू। बंजार घाटी के घियागी इलाके में NH-305 पर एक टूरिस्ट वाहन के खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। 5 घायलों को जोनल अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया है और 5 का इलाज बंजार में एक अस्पताल में चल रहा है। कुल्लू हिमाचल प्रदेश के एसपी गुरदेव सिंह मौके पर पहुंचे। बताया है कि पीड़ितों में आईआईटी वाराणसी के तीन छात्र भी शामिल हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मोदी ने कहा कि घायल लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट में लिखा है”हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में टूरिस्ट वाहन के खाई में गिरने की घटना अत्यंत दुखदायी है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खो दिया है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। इसके साथ ही घायलों की हरसंभव मदद की जा रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं: पीएम”
प्राप्त सूचनानुसार एक ट्रैवल एजेंसी के जरिये कुल्लू घूमने आए थे। 25 सितंबर की रात यात्रियों को ले जा रहा टेंपो ट्रैवलर कुल्लू स्थित बंजार के जलोड़ा इलाके से गुजर रहा था, उसी दौरान गाड़ी बेकाबू हो कर खाई में जा गिरी। आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों के नाम किरन, प्रियंका, प्रिया, राज, सौरभ, आदित्य और अंशिका हैं. वहीं घायलों के नाम जय अग्रवाल, ईशान, अभिनय सिंह, राहुल गोस्वामी, ऋषभ रोनी, अजय, लक्ष्य, निष्ठा और सतेजा बताए गए हैं।