समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए कड़े संकल्प लेने होंगे-डा.गोयल
न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। देवी मंदिर में आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह में समाजसेवी नीरज गुप्ता ने कहा कि देश में गरीबी को मिटाने के लिए महाराजा अग्रसेन के समाजवाद के सिद्धांत को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि महाराज का एक रुपैया एक ईंट का सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है। इस सिद्धांत से देश में ना तो कोई गरीब रहेगा और ना ही कोई भूखा। उन्होंने सभी अग्र बंधुओं से एकजुट होकर समाज एवं राष्ट्र की भलाई के लिए कार्य करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि नीरज गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता और राजीव गुप्ता का समारोह में पहुंचने पर प्रधान उमेश गर्ग और संरक्षक डॉ प्रदीप गोयल ने स्वागत किया। स्वागत समारोह में समाज के 70 से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अंबाला से आए जादूगर विल्सन ने अपने जादू दिखा कर सभी का मन मोह लिया। छोटे बच्चे प्रिंस ने हारमोनियम पर सुंदर भजन प्रस्तुत किया जिसकी सभी ने सराहना की। कुरुक्षेत्र से आए कलाकारों ने राधा कृष्ण की सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी। अग्रवाल सभा के संरक्षक डॉ प्रदीप गोयल ने कहा की समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए कड़े संकल्प लेने होंगे। विवाह समारोह में फिजूलखर्ची को बंद करना होगा और मृत्यु उपरांत होने वाले भोज को भी बिल्कुल समाप्त करना होगा। ताकि मध्यमवर्गीय परिवारों पर ऐसे मौकों पर आर्थिक बोझ ना पड़े। समारोह में इस बार पार्षद बने अमित सिंगला, पंकज सिंगला और आरती सिंगला को भी सम्मानित किया गया। सोमवार सांय नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के बैंड ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर चेयरमैन पवन गर्ग, महासचिव तिलक राज अग्रवाल, कैशियर राजेश सिंगला, विजय भूषण गर्ग, विजय मित्तल, नवीन गुप्ता, नरेंद्र गर्ग , बसंत गुप्ता, गुरचरण सिंगला, राजीव गर्ग, पियूष गर्ग सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।